ETV Bharat / city

'मिलावटी' पर भिड़े BJP-RJD के 'माननीय', विधानसभा अध्यक्ष से संजय सरावगी ने की भाई वीरेन्द्र की शिकायत

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ( RJD MLA Bhai Virendra ) और बीजेपी विधायक संजय सरावगी ( BJP MLA Sanjay Saraogi ) के बीच शुरू हुआ विवाद अब विधानसभा अध्यक्ष ( Bihar Assembly Speaker ) के पास पहुंच गया है. बीजेपी विधायक ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी विधायक संजय सरावगी
बीजेपी विधायक संजय सरावगी
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:45 PM IST

पटना: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से गाली गलौज करने के मामले में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत ( Sanjay Saraogi complained about RJD MLA Bhai Virendra To Speaker ) दी. संजय सरावगी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को मैंने पूरी जानकारी दे दी है और उनसे पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

संजय सरावगी ने कहा कि विधानसभा शताब्दी वर्ष बना रहा है, किसी सदस्य द्वारा गुंडई किया जा रहा है और इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है जो जनता के बीच कहीं से भी अच्छा मैसेज नहीं जाने वाला है. बीजेपी विधायक ने कहा आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र के आचरण से मैं बहुत ही अपमानित महसूस कर रहा हूं. विपक्ष के नेता को भी अपने सदस्यों के आचरण को देखना चाहिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी के बीच तू तू-मैं मैं ( Sanjay Saraogi Bhai Virendra clashed in Assembly premises ) हो गई और बात गाली गलौज तक पहुंच गयी. असल में शराबबंदी को लेकर भाई वीरेंद्र मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान संजय सरावगी ने कुछ टिप्पणी कर दी, उसके बाद मामला शुरू हुआ.

भाई वीरेंद्र ने बातचीत करते हुए कहा कि कि हम शराबबंदी के मामले पर बयान दे रहे थे. बीजेपी विधायक ने उनके संस्कार पर सवाल खड़ा किया था और उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. पहले भी बीजेपी और आरजेडी के विधायक कई मुद्दों पर आपस में भिड़ चुके हैं, नोकझोंक हुई है.

ये भी पढ़ें- भाव.. स्वभाव.. बोतल और सोशल: हंसते हुए सदन में तेजस्वी से बोले CM नीतीश- 'आप तो जानते ही हैं'

शीतकालीन सत्र में भी यह पहली नोकझोंक हुई है. भाई वीरेंद्र अपनी गलती नहीं मान रहे हैं. उनका साफ कहना है कि बीजेपी विधायक ने जिस प्रकार से टिप्पणी की और कोई संस्कार पर सवाल खड़ा करेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.

ये भी पढ़े- कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा बोले- 'बिहार में महागठबंधन कभी था, अब नहीं'

बता दें कि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही से पहले ही विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया. नीति आयोग की रिपोर्ट जो बिहार को लेकर आयी है उसको लेकर कांंग्रेस ने प्रदर्शन किया. विधायकों ने हाथों में तख्तिया लेकर हंगामा किया. राजद विधायकों ने शराबबंदी को लेकर हंगामा किया. हंगामें के दौरान ही दोनों विधायक आपस में भिड़ गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से गाली गलौज करने के मामले में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत ( Sanjay Saraogi complained about RJD MLA Bhai Virendra To Speaker ) दी. संजय सरावगी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को मैंने पूरी जानकारी दे दी है और उनसे पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

संजय सरावगी ने कहा कि विधानसभा शताब्दी वर्ष बना रहा है, किसी सदस्य द्वारा गुंडई किया जा रहा है और इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है जो जनता के बीच कहीं से भी अच्छा मैसेज नहीं जाने वाला है. बीजेपी विधायक ने कहा आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र के आचरण से मैं बहुत ही अपमानित महसूस कर रहा हूं. विपक्ष के नेता को भी अपने सदस्यों के आचरण को देखना चाहिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी के बीच तू तू-मैं मैं ( Sanjay Saraogi Bhai Virendra clashed in Assembly premises ) हो गई और बात गाली गलौज तक पहुंच गयी. असल में शराबबंदी को लेकर भाई वीरेंद्र मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान संजय सरावगी ने कुछ टिप्पणी कर दी, उसके बाद मामला शुरू हुआ.

भाई वीरेंद्र ने बातचीत करते हुए कहा कि कि हम शराबबंदी के मामले पर बयान दे रहे थे. बीजेपी विधायक ने उनके संस्कार पर सवाल खड़ा किया था और उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. पहले भी बीजेपी और आरजेडी के विधायक कई मुद्दों पर आपस में भिड़ चुके हैं, नोकझोंक हुई है.

ये भी पढ़ें- भाव.. स्वभाव.. बोतल और सोशल: हंसते हुए सदन में तेजस्वी से बोले CM नीतीश- 'आप तो जानते ही हैं'

शीतकालीन सत्र में भी यह पहली नोकझोंक हुई है. भाई वीरेंद्र अपनी गलती नहीं मान रहे हैं. उनका साफ कहना है कि बीजेपी विधायक ने जिस प्रकार से टिप्पणी की और कोई संस्कार पर सवाल खड़ा करेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.

ये भी पढ़े- कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा बोले- 'बिहार में महागठबंधन कभी था, अब नहीं'

बता दें कि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही से पहले ही विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया. नीति आयोग की रिपोर्ट जो बिहार को लेकर आयी है उसको लेकर कांंग्रेस ने प्रदर्शन किया. विधायकों ने हाथों में तख्तिया लेकर हंगामा किया. राजद विधायकों ने शराबबंदी को लेकर हंगामा किया. हंगामें के दौरान ही दोनों विधायक आपस में भिड़ गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.