पटना: बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से मुलाकात की (Tejashwi Yadav met Nitish Kumar). इस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी, लेकिन एक बात जरूर है कि तेजस्वी यादव को इस मुलाकात के बाद अपनी पद यात्रा रोकने का जो बहाना था, वह मिल गया है.
ये भी पढ़ें- 'CM नीतीश ने दिलाया विश्वास.. हर हाल में कराएंगे जातीय जनगणना', तेजस्वी का बयान
''तेजस्वी यादव दिल्ली तक पदयात्रा नहीं करेंगे. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने कई तरह की घोषणा की, लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर पाए. इस बार भी जिस तरह से उन्होंने कहा था कि जाति जनगणना के मुद्दे पर वो दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे. वो बहाना ढूंढ रहे थे और अपनी पदयात्रा को रोकना चाहते थे. इसी बीच मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हो गई. वो जो बहाना ढूंढ रहे थे वह मिल गया और वह पूरा भी हो गया और यात्रा रुक गई.''- डॉक्टर राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
'CM नीतीश सब कुछ जानते हैं': जाति जनगणना के मुद्दे पर रामसागर सिंह (BJP spokesperson Ram Sagar Singh) ने कहा कि लोकसभा में सरकार ने जाति जनगणना के बारे में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सब कुछ जानते हैं. उन्होंने कहा भी है कि अगर केंद्र नहीं करवाएगा तो राज्य सरकार जाति जनगणना कराएगी. निश्चित तौर पर इस पर वो अध्ययन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसको लेकर बहुत कुछ सोच भी रहे हैं.
'लोगों को बरगला रहे तेजस्वी': साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह बयान दे रहे हैं कि इससे गरीबों का हक मारी हो रहा है. उन्हें पता होना चाहिए कि जाति जनगणना के आधार पर विकास की योजनाएं नहीं बनाई जाती है. आर्थिक आधार पर समाज को वर्गीकृत कर के लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं का कार्यान्वयन कर रहे हैं और उसका लाभ गरीबों को मिल रहा है. इसके बावजूद तेजस्वी यादव समाज में जाति जनगणना को लेकर जाति के बीच मतभेद उत्पन्न करना चाहते हैं, लेकिन जनता सब कुछ जान रही है. जनता कभी भी उनके कहने पर जाति जनगणना के मुद्दे पर बरगलाने वाली नहीं है. जनता सच्चाई को जानती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP