ETV Bharat / city

विश्व जैव ईंधन दिवस पर बिहार में बायोडीजल ईंधन परियोजना की शुरुआत - श्याम रजक ने परियोजना का किया शुभारंभ

विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर बायोडीजल ईधन बिहार में लांच किया गया. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने परियोजना का शुभारंभ किया.

बायोडीजल ईंधन परियोजना का शुभारंभ
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:51 PM IST

पटना: विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर बायोडीजल ईधन को बिहार में लांच किया गया. राजधानी के होटल चाणक्य में सिटीजन केयर की ओर से बायोडीजल ईंधन लांच किया गया. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने परियोजना का शुभारंभ किया. इकाई सिटीजन केयर बायोफ्यूल के अंतर्गत स्वराज किसान बायो डीजल पंप परियोजना का भी शुभारंभ किया गया.

सीईओ चंदन कुमार ने कहा
सिटीजन केयर ग्रुप के सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि यह बायोडीजल पंप बिहार के गरीब किसानों के लिए है. सामान्य डीजल पेट्रोल की तुलना में इसकी कीमत काफी कम है. यह पर्यावरण को भी संतुलित रखता है. उन्होंने कहा कि यह गाड़ी की एवरेज को भी बढ़ाता है. बायोडीजल का प्रयोग करने से गाड़ी के इंजन में कंपन भी कम होता है, और गाड़ी को सर्विसिंग व रिपेयरिंग की भी कम जरूरत पड़ती है.

biodiesel fuel project inaugurated
बायोडीजल ईंधन परियोजना का शुभारंभ

बायोडीजल के प्रति अवेयरनेस

बिहार, झारखंड और यूपी में बायोडीजल के प्रति लोगों को अवेयर किया गया है. सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि 2020 तक इसका राज्यभर में व्यापक विस्तार के लिए इस पर काम चल रहा है. अभी बिहार में बायोडीजल इंडस्ट्री सेटअप पर काम किया जा रहा है.

विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर बायोडीजल ईंधन परियोजना का शुभारंभ

2020 तक बायोडीजल प्रोडक्शन का लक्ष्य
उन्होंनें बताया कि 2020 तक प्रतिदिन 20,000 लीटर बायोडीजल प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल दो-तीन महीने में हर जिले में बायो डीजल के छोटे प्लांट लगाए जाएंगें. इससे पॉल्यूशन में 80% की कमी आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार बायोडीजल को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग कर रही है, और बायोडीजल का प्लांट लगाने वाले किसानों को 40% की सब्सिडी दे रही है.

पटना: विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर बायोडीजल ईधन को बिहार में लांच किया गया. राजधानी के होटल चाणक्य में सिटीजन केयर की ओर से बायोडीजल ईंधन लांच किया गया. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने परियोजना का शुभारंभ किया. इकाई सिटीजन केयर बायोफ्यूल के अंतर्गत स्वराज किसान बायो डीजल पंप परियोजना का भी शुभारंभ किया गया.

सीईओ चंदन कुमार ने कहा
सिटीजन केयर ग्रुप के सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि यह बायोडीजल पंप बिहार के गरीब किसानों के लिए है. सामान्य डीजल पेट्रोल की तुलना में इसकी कीमत काफी कम है. यह पर्यावरण को भी संतुलित रखता है. उन्होंने कहा कि यह गाड़ी की एवरेज को भी बढ़ाता है. बायोडीजल का प्रयोग करने से गाड़ी के इंजन में कंपन भी कम होता है, और गाड़ी को सर्विसिंग व रिपेयरिंग की भी कम जरूरत पड़ती है.

biodiesel fuel project inaugurated
बायोडीजल ईंधन परियोजना का शुभारंभ

बायोडीजल के प्रति अवेयरनेस

बिहार, झारखंड और यूपी में बायोडीजल के प्रति लोगों को अवेयर किया गया है. सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि 2020 तक इसका राज्यभर में व्यापक विस्तार के लिए इस पर काम चल रहा है. अभी बिहार में बायोडीजल इंडस्ट्री सेटअप पर काम किया जा रहा है.

विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर बायोडीजल ईंधन परियोजना का शुभारंभ

2020 तक बायोडीजल प्रोडक्शन का लक्ष्य
उन्होंनें बताया कि 2020 तक प्रतिदिन 20,000 लीटर बायोडीजल प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल दो-तीन महीने में हर जिले में बायो डीजल के छोटे प्लांट लगाए जाएंगें. इससे पॉल्यूशन में 80% की कमी आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार बायोडीजल को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग कर रही है, और बायोडीजल का प्लांट लगाने वाले किसानों को 40% की सब्सिडी दे रही है.

Intro:राजधानी पटना के होटल चाणक्य में सिटीजन केयर ने बायोफ्यूल के तहत बायोडीजल का बिहार में लांच किया. इस कार्यक्रम में राज्य भर से बायो डीजल प्लांट लगाने वाले किसान मौजूद रहे. यह कार्यक्रम विश्व जैव ईंधन दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया और साथ ही साथ इस कार्यक्रम में सिटीजन केयर ग्रुप की इकाई सिटीजन केयर बायोफ्यूल के अंतर्गत स्वराज किसान बायो डीजल पंप परियोजना का भी शुभारंभ किया गया. इस परियोजना का शुभारंभ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया.


Body:सिटीजन केयर ग्रुप के सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि यह बायोडीजल पंप खासकर बिहार के गरीब किसानों के लिए है. सामान्य डीजल पेट्रोल की तुलना में इसकी कीमत काफी कम है और साथ ही साथ यह पर्यावरण को भी संतुलित रखता है. उन्होंने कहा कि यह प्रदूषण कम करने के साथ साथ गाड़ी की एवरेज को भी बढ़ाती है और बायोडीजल से गाड़ी के इंजन में कंपन भी कम होती है और गाड़ी को सर्विसिंग व रिपेयरिंग की भी कम जरूरत पड़ती है.


Conclusion:सिटीजन केयर ग्रुप के सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि बिहार झारखंड यूपी में बायोडीजल के प्रति अवेयरनेस किया गया है. उन्होंने कहा कि 2020 तक इसका राज्य भर में व्यापक विस्तार हो जाए इस पर काम चल रहा है और अभी बिहार में बायोडीजल इंडस्ट्री सेटअप पर काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि 2020 तक लक्ष्य रखा गया है कि प्रतिदिन 20000 लीटर बायोडीजल का प्रोडक्शन हो और फिलहाल दो-तीन महीने में हर जिलों में बायो डीजल का एक छोटा प्लांट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पॉल्यूशन में 80% की कमी आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार बायोडीजल को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग कर रही है और बायोडीजल का प्लांट लगाने वाले किसानों को 40% की सब्सिडी दे रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.