ETV Bharat / city

मोकामा से सोनम देवी को BJP ने दिया टिकट.. गोपालगंज से कुसुम देवी देंगी महागठबंधन को चुनौती

बिहार में 3 नवंबर को दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए बीजेपी ने दो महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कुसुम देवी गोपालगंज और सोनम देवी मोकामा से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी.

बीजेपी
बीजेपी
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 5:06 PM IST

पटनाः बिहार में 3 नवंबर को दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए बीजेपी ने दो महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कुसुम देवी गोपालगंज और सोनम देवी मोकामा से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी. शुक्रवार सात अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 6 तारीख को नतीजे आएंगे. इस उपचुनाव के लिए बीजेपी और महागठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में उपचुनाव: गोपालगंज-मोकामा में नीतीश तेजस्वी का पहला लिटमस टेस्ट

बीजेपी का दांवः मोकामा से बीजेपी की उम्मीदवार सोनम देवी स्थानीय नेता ललन सिंह की पत्नी है. ललन सिंह जदयू के नेता थे. ललन सिंह (Lalan Singh resign) ने शनिवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.ललन सिंह पिछले तीन बार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे कभी भी जीत नहीं पाए हैं, लेकिन इस बार जेडीयू महागठबंधन में शामिल हो गई है और जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं गोपालगंज की उम्मीदवार कुसुम देवी पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के बाहुबलियों की बीवियां संभालतीं हैं 'सत्ता'.. अब बारी अनंत सिंह की!

गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव : बिहार में मोकामा विधानसभा सीट (Bihar Assembly By Election 2022) से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. पटना जिले के मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता चली गई है. दरअसल, पटना एमपी-एमएलए कोर्ट से एके-47 बरामदगी मामले में उनको दोषी पाया गया था. कोर्ट ने उनको 10 साल की सजा सुनाई थी.वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. दोनों खेमा दोनों सीटों पर जीत के लिए ताकत झोंकेगी. इस बीच चिराग पासवान की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

पटनाः बिहार में 3 नवंबर को दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए बीजेपी ने दो महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कुसुम देवी गोपालगंज और सोनम देवी मोकामा से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी. शुक्रवार सात अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 6 तारीख को नतीजे आएंगे. इस उपचुनाव के लिए बीजेपी और महागठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में उपचुनाव: गोपालगंज-मोकामा में नीतीश तेजस्वी का पहला लिटमस टेस्ट

बीजेपी का दांवः मोकामा से बीजेपी की उम्मीदवार सोनम देवी स्थानीय नेता ललन सिंह की पत्नी है. ललन सिंह जदयू के नेता थे. ललन सिंह (Lalan Singh resign) ने शनिवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.ललन सिंह पिछले तीन बार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे कभी भी जीत नहीं पाए हैं, लेकिन इस बार जेडीयू महागठबंधन में शामिल हो गई है और जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं गोपालगंज की उम्मीदवार कुसुम देवी पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के बाहुबलियों की बीवियां संभालतीं हैं 'सत्ता'.. अब बारी अनंत सिंह की!

गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव : बिहार में मोकामा विधानसभा सीट (Bihar Assembly By Election 2022) से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. पटना जिले के मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता चली गई है. दरअसल, पटना एमपी-एमएलए कोर्ट से एके-47 बरामदगी मामले में उनको दोषी पाया गया था. कोर्ट ने उनको 10 साल की सजा सुनाई थी.वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. दोनों खेमा दोनों सीटों पर जीत के लिए ताकत झोंकेगी. इस बीच चिराग पासवान की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.