पटना: कई बार अल्टीमेटम देने के बावजूद राजस्व विभाग के कर्मचारी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जमीन की दाखिल-खारिज को समय पर निपटाने के लिए विभाग के आला अधिकारियों की ओर से कई बार सख्त दिशा-निर्देश दिए गए. बावजूद इसके बिहार में अंचलाधिकारी सरकार के नाक में दम किए हुए हैं. ऐसे में विभाग ने अब उनके प्रति कड़ा रुख अपना लिया है.
सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी अंचल में तैनात अंचलाधिकारी दाखिल-खारिज को लटका कर रखने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दोषी अंचलाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने सबसे पहले बेहतर और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की. जिनका परफॉर्मेंस सबसे खराब है ऐसे 30 अंचल अधिकारी का एक वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लिया है.
दाखिल-खारिज लंबित रखने पर हुई कार्रवाई
बता दें कि दोषी पाए गए अधिकारी तमाम गाइडलाइंस के बाद भी दाखिल-खारिज आवेदन को लंबित रखे हुए थे. बताया जाता है कि अंचलाधिकारी इन मामलों को निबटाने में विफल या जान बूझकर लंबित रखे हुए थे. ऐसे में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने 30 अंचल अधिकारी का एक वेतन वृद्धि रोकने का फैसला लिया है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिनका खराब प्रदर्शन रहा उन पर कार्रवाई की गई है.