बिहार के सरकारी कर्मचारी आज लेंगे शपथ
बिहार में आज शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली जाएगी. सभी विभागों और कार्यालयों के पदाधिकारी और कर्मचारी आज मद्य निषेध की शपथ लेंगे. सभी विभाग और कार्यालय अपने परिसर में 11 बजे शराब का सेवन नहीं करने करने की शपथ लेंगे. मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी कर्मचारियों को शपथ लेना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई कर्मचारी 26 नवंबर को शपथ लेने से चूक जाता है तो हफ्ते भर में शपथ लेने का वीडियो विभागीय अधिकारी को भेजना होगा.
ज्ञान भवन में रहेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
आज मद्य निषेध दिवस मनाया जाएगा. पटना के ज्ञान भवन में मुख्य कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री जागरूकता अभियान की भी शुरुआत करेंगे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर 7 घंटे तक मैराथन समीक्षा की थी और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश भी दिया था. साथ ही बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही थी.
पंचायत चुनाव : 8वें चरण की मतगणना
पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए मतदान की आज मतगणना है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों के अंतर्गत 821 पंचायतों में मतदान हुआ था. इस चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 92,376 है, जिसमें 42,803 पुरुष प्रत्याशी तथा 49,573 महिला प्रत्याशी भी शामिल है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के 52,131 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 6,918 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद पर 7,608, जिला परिषद सदस्य पद पर 1270 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 5177 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 19,272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे मुसाफिर पासवान
बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान का आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत विधायक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बुधवार देर रात दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार को पटना लाया गया. जहां उन्हें सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्री विधायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह, शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा. संविधान दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार पूर्वाह्न 11.00 बजे से होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आज होगी रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक
रूस, भारत और चीन (आरआईसी) समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक कल डिजिटल माध्यम से होगी, जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे . विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
26-11 के 13 साल, आज भी याद हैं वो जख्म
26 नवंबर 2008 की शाम भारत के वाणिज्यिक महानगर मुंबई में शुरू हुए आतंकी हमले 66 घंटे तक चले. इस दौरान आतंकवादियों ने जमकर तांडव मचाया. यह हमला भारत के लिए न केवल 9/11 सरीखी की घटना बन गई बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता में किसी भी सकारात्मक बदलाव को लेकर लाल रेखा भी खींच गई. 10 आतंकवादी मुंबई के लैंडमार्क जगहों जैसे ओबेरॉय ट्राइडेंट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, लेपर्ड कैफे, कामा हॉस्पिटल और ताज महल होटल में तबाही मचाने घुस गए थे. इस दिन हुए नरसंहार में कम से कम 166 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई और 300 लोग घायल हो गए थे.