पटना: जम्मू कश्मीर में 370 हटाने के बाद पहली बार हुए डीडीसी के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई है. पहली बार बीजेपी का घाटी में भी खाता खुला है. बिहार एनडीए के नेता इसे बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि वहां की जनता ने केंद्र सरकार के विरोध में अपना वोट दिया है.
विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने और विधानसभा का दर्जा छीनने के बाद जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी के चुनाव में बीजेपी का घाटी में भी खाता खुला है और सिंगल सबसे लार्जेस्ट पार्टी बनी है. इसपर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि यह लोकतंत्र की बड़ी जीत है और विपक्षी दलों के लिए एक बड़ा तमाचा भी है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का भी कहना है कि वहां की जनता जिस प्रकार से बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाई है. इससे यह साफ है कि वहां की जनता मुख्यधारा में आना चाहती है.
कांग्रेस ने कहा बीजेपी के विरोध में जनता का मत
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि वहां की जनता ने 370 धारा हटाने के बाद लोकतंत्र में तो विश्वास जताया है. लेकिन वोट बीजेपी के विरोध में दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है बिहार में भी आरजेडी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी है. लेकिन सत्ता से बाहर है.
बीजेपी ने विपक्ष को दिया झटका
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को सबसे अधिक सीटें आई हैं. लेकिन कांग्रेस को भी जनता ने वहां नकार दिया है. बीजेपी के नेता इसलिये खुश है कि घाटी में पहली बार सीटें मिली है. वहीं विपक्ष की ओर से लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी की बात कही जा रही थी. लेकिन सबसे सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनाकर विपक्ष को भी एक झटका दिया है.