ETV Bharat / city

JDU कार्यालय में जनसुनवाई में बोले मन्त्री जयंत राज- भ्रष्ट अधिकारियों पर हो रही कार्रवाई - Bihar minister

बिहार के पंचातय मंत्री जयंत राज ने जनसुनवाई के दौरान कहा गया कि उनका विभाग भ्रष्ट अधिकारियों पर नजर रख रहा है. भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो रही है. उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:09 PM IST

पटना: जदयू (JDU) कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) में आज ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज (Minister Jayant Raj) ने लोगों की फरियाद सुनी. मंत्री ने बताया कि विभाग से जुड़े 7-8 समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे. उसको लेकर विभागीय अधिकारी से बात की. कुछ लोग खराब सड़कों की शिकायत लेकर आये थे. उसके बारे में भी अधिकारियों को आदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें: तुरंत नहीं हो सकती TET अभ्यर्थियों की बहाली, पूरी प्रक्रिया के बाद ही नियुक्ति संभव: शिक्षा मंत्री

मंत्री से पूछा गया कि विभाग के कई अधिकारी भष्टाचार के आरोप में पकड़े जा रहे हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य में सुशाशन की सरकार है. भष्टाचार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है.

देखें वीडियो

ग्रामीण कार्य मंत्री से सवाल किया गया कि हाल में आपके विभाग के अभियंता के घर से 67 लाख रुपये की बरामदगी हुई. दरभंगा के ये मामला है और थाने से ही उस अधिकारी को जमानत मिल गयी. मन्त्री ने कहा कि यह कोर्ट का मामला है. लेकिन ऐसे अधिकारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई जरूर होगी. ऐसे अधिकारी बचने वाले नहीं हैं. ऐसे अधिकारियों पर विभाग की नजर है.

ये भी पढ़ें: BJP के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी तब भी UP में चुनाव लड़ेगा JDU: संतोष निराला

बताते चलें कि 5 साल पहले जदयू के मंत्री भी पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते थे लेकिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार समाप्ति के बाद जदयू के मंत्रियों ने भी पार्टी कार्यालय में आना बंद कर दिया था. अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार लगाने के बाद पार्टी की ओर से मंत्रियों को भी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिंधिया से मिले संतोष मांझी, गया से अंतरराष्ट्रीय और दिल्ली-मुंबई के लिए विमान शुरू करने की मांग

पटना: जदयू (JDU) कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) में आज ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज (Minister Jayant Raj) ने लोगों की फरियाद सुनी. मंत्री ने बताया कि विभाग से जुड़े 7-8 समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे. उसको लेकर विभागीय अधिकारी से बात की. कुछ लोग खराब सड़कों की शिकायत लेकर आये थे. उसके बारे में भी अधिकारियों को आदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें: तुरंत नहीं हो सकती TET अभ्यर्थियों की बहाली, पूरी प्रक्रिया के बाद ही नियुक्ति संभव: शिक्षा मंत्री

मंत्री से पूछा गया कि विभाग के कई अधिकारी भष्टाचार के आरोप में पकड़े जा रहे हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य में सुशाशन की सरकार है. भष्टाचार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है.

देखें वीडियो

ग्रामीण कार्य मंत्री से सवाल किया गया कि हाल में आपके विभाग के अभियंता के घर से 67 लाख रुपये की बरामदगी हुई. दरभंगा के ये मामला है और थाने से ही उस अधिकारी को जमानत मिल गयी. मन्त्री ने कहा कि यह कोर्ट का मामला है. लेकिन ऐसे अधिकारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई जरूर होगी. ऐसे अधिकारी बचने वाले नहीं हैं. ऐसे अधिकारियों पर विभाग की नजर है.

ये भी पढ़ें: BJP के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी तब भी UP में चुनाव लड़ेगा JDU: संतोष निराला

बताते चलें कि 5 साल पहले जदयू के मंत्री भी पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते थे लेकिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार समाप्ति के बाद जदयू के मंत्रियों ने भी पार्टी कार्यालय में आना बंद कर दिया था. अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार लगाने के बाद पार्टी की ओर से मंत्रियों को भी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिंधिया से मिले संतोष मांझी, गया से अंतरराष्ट्रीय और दिल्ली-मुंबई के लिए विमान शुरू करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.