पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,407 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 82 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,667 हो चुकी है. अबतक कुल 3,98,558 मरीज ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः पटना में यहां से हो रहा ऑक्सीजन का सप्लाई, क्या है प्रक्रिया?
अब तक का अपडेट
- पटना के गर्दनीबाग अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनय कुमार सिंह का कोरोना से निधन.
- बिहार में 15 मई तक लगा लॉकडाउन.
- सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी.
- मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बुलाई गई है अहम मीटिंग.
- बिहार में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है सरकार.
- सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को की हाईलेवल बैठक.
- करीब डेढ़ घंटे तक चली यह बैठक.
- पटना की सड़कों पर उतरकर सीएम ने ग्राउंड जीरो का लिया जायजा.
- मंगलवार को लॉकडाउन लगाने को लेकर पटना HC में भी जवाब देगी नीतीश सरकार.
राज्य में बीते 24 घंटे में 13,603 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर बढ़कर 78.29 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 82 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. रविवार को पटना में 2028 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 72658🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,98,558 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 107667 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.29 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/I1IsLuvPUj
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 3, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 72658🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,98,558 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 107667 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.29 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/I1IsLuvPUj#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 3, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 72658🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,98,558 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 107667 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.29 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/I1IsLuvPUj
जिलावार आंकड़े
गया में 662, सारण में 361, औरंगाबाद में 356, बेगूसराय में 510, भागलपुर में 378, पश्चिमी चंपारण में 549 , मुजफ्फरपुर में 653, पूर्णिया मे 286, वैशाली में 1035, नवादा में 124, सीवान में 304, पूर्वी चंपारण में 148, कटिहार में 198, मुंगेर में 175, नालंदा में 346, गोपालगंज में 294, सुपौल 297, रोहतास में 130, जमुई में 76, मधेपुरा में 155, शेखपुरा में 32 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 26 से कम मरीज नहीं मिले हैं.