ETV Bharat / city

लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन व्रत, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग

मौन व्रत (Maun Vrat) के दौरान कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Case) के आरोपी को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को अबतक मोदी मंत्रिमंडल से हटाया नहीं जा रहा है. जबतक वे पद पर रहेंगे, पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाएगा.

लखीमपुर खीरी हिंसा
लखीमपुर खीरी हिंसा
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 3:58 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Case) मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) की ओर से मौन व्रत (Maun Vrat) का आयोजन किया गया है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) के इनकम टैक्स चौराहे पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 3 घंटे तक मौन व्रत रखा. इस दौरान सभी ने पीड़ितों को न्याय देने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Minister of State for Home Ajay Mishra) के इस्तीफे की मांग की.

ये भी पढ़ें: पटना में कांग्रेस का 'मौन व्रत' प्रदर्शन, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

पटना के इनकम टैक्स में 3 घंटे तक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौन व्रत पर बैठे थे. मौन व्रत सोमवार को दिन में 1:00 बजे खत्म हुआ. उसके बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने कहा कि हम लोग मांग करते हैं कि आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए. साथ ही उनके पुत्र जो कि इस हिंसा के दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही कर रही है. लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ यूपी पुलिस का व्यवहार कहीं से भी ठीक नहीं था. इसको लेकर भी कांग्रेस जगह-जगह आंदोलन चलाएगी.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी कांड पर RJD का पोस्टर देखिए, गांधी... गोडसे और किसान

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को फौरन सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही कांग्रेस यह मानकर चल रही है कि केंद्रीय मंत्री के पुत्र को सरकार संरक्षण दे रही है. पुलिस गिरफ्तार करने से बच रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी है.

मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार केंद्रीय मंत्री के पुत्र का बचाव कर रही है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो कांड हुआ, वह कहीं न कहीं वहां की सरकार और केंद्र सरकार की शह पर किया गया है और किसी भी हालत में कांग्रेस दोषियों को नहीं बचने देगी.

पटना: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Case) मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) की ओर से मौन व्रत (Maun Vrat) का आयोजन किया गया है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) के इनकम टैक्स चौराहे पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 3 घंटे तक मौन व्रत रखा. इस दौरान सभी ने पीड़ितों को न्याय देने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Minister of State for Home Ajay Mishra) के इस्तीफे की मांग की.

ये भी पढ़ें: पटना में कांग्रेस का 'मौन व्रत' प्रदर्शन, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

पटना के इनकम टैक्स में 3 घंटे तक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौन व्रत पर बैठे थे. मौन व्रत सोमवार को दिन में 1:00 बजे खत्म हुआ. उसके बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने कहा कि हम लोग मांग करते हैं कि आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए. साथ ही उनके पुत्र जो कि इस हिंसा के दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही कर रही है. लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ यूपी पुलिस का व्यवहार कहीं से भी ठीक नहीं था. इसको लेकर भी कांग्रेस जगह-जगह आंदोलन चलाएगी.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी कांड पर RJD का पोस्टर देखिए, गांधी... गोडसे और किसान

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को फौरन सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही कांग्रेस यह मानकर चल रही है कि केंद्रीय मंत्री के पुत्र को सरकार संरक्षण दे रही है. पुलिस गिरफ्तार करने से बच रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी है.

मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार केंद्रीय मंत्री के पुत्र का बचाव कर रही है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो कांड हुआ, वह कहीं न कहीं वहां की सरकार और केंद्र सरकार की शह पर किया गया है और किसी भी हालत में कांग्रेस दोषियों को नहीं बचने देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.