ETV Bharat / city

Chhath Puja: आज फिर गंगा घाटों का मुआयना करेंगे CM नीतीश कुमार - जनता के दरबार में मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार आज फिर पटना के कई छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इससे पहले दो बार गंगा घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये थे. आज एक बार फिर वे गंगा घाटों पर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेंगे.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 11:03 AM IST

पटना: चार दिवसीय छठ महापर्व (Chhath Puja) की आज से शुरुआत हो गई है. पटना के गंगा घाटों पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) खुद दो बार गंगा घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये थे. आज एक बार फिर वे गंगा घाटों पर छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री नासरीगंज से पटना सिटी तक 90 से अधिक घाटों को का निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें: नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन

जनता के दरबार (Janta Darbar In Patna) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे गंगा घाटों का जायजा लेने निकलेंगे. इस दौरान वे देखेंगे कि पहले जो निर्देश दिया था, तैयारी उस तरह से हुई या नहीं. कहां क्या कमी रह गई है. निरीक्षण करने के बाद वे अधिकारियों को जरूरी देंगे. मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री और सभी आला अधिकारी भी रहेंगे.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री मोटर वोट से गंगा घाटों का जायजा लेंगे. गंगा में इस बार जलस्तर काफी अधिक बने रहने के कारण शुरू में जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारियों को मुश्किलें हुईं लेकिन अब तेजी से जलस्तर घट रहा है. इसके कारण भी परेशानी हो रही है क्योंकि कई घाटों पर दलदल है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से खतरनाक घाटों को चिह्नित किया गया है. वहां लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, जिन घाटों पर छठव्रत के लिए तैयारी की गयी है, वहां सुरक्षा और अन्य इंतजाम व्यापक स्तर पर किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja: 70 मोटर बोट और 400 एनडीआरएफ के जवान पटना के घाटों पर तैनात

पटना: चार दिवसीय छठ महापर्व (Chhath Puja) की आज से शुरुआत हो गई है. पटना के गंगा घाटों पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) खुद दो बार गंगा घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये थे. आज एक बार फिर वे गंगा घाटों पर छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री नासरीगंज से पटना सिटी तक 90 से अधिक घाटों को का निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें: नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन

जनता के दरबार (Janta Darbar In Patna) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे गंगा घाटों का जायजा लेने निकलेंगे. इस दौरान वे देखेंगे कि पहले जो निर्देश दिया था, तैयारी उस तरह से हुई या नहीं. कहां क्या कमी रह गई है. निरीक्षण करने के बाद वे अधिकारियों को जरूरी देंगे. मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री और सभी आला अधिकारी भी रहेंगे.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री मोटर वोट से गंगा घाटों का जायजा लेंगे. गंगा में इस बार जलस्तर काफी अधिक बने रहने के कारण शुरू में जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारियों को मुश्किलें हुईं लेकिन अब तेजी से जलस्तर घट रहा है. इसके कारण भी परेशानी हो रही है क्योंकि कई घाटों पर दलदल है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से खतरनाक घाटों को चिह्नित किया गया है. वहां लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, जिन घाटों पर छठव्रत के लिए तैयारी की गयी है, वहां सुरक्षा और अन्य इंतजाम व्यापक स्तर पर किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja: 70 मोटर बोट और 400 एनडीआरएफ के जवान पटना के घाटों पर तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.