पटना: कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होने लगा है. एक बार फिर बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने लगी हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है. सभी मंत्रियों के आप्त सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को भी पत्र भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: PM Security Breach: सीएम नीतीश ने कहा- पंजाब में जो कुछ भी हुआ.. वह दुखद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक के लिए जारी गाइडलाइन में गोपनीयता को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए चार तरह की व्यवस्था कैबिनेट सचिवालय की ओर से की गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मंत्री, संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव के अलावे अन्य किसी के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, कैबिनेट बैठक की वीडियोग्राफी या फोटो खींचने पर भी रोक रहेगा. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से बैठक के लिए भेजी जाने वाली सामग्रियों को पूर्णता गोपनीय रखते हुए कार्य सूची या अन्य सामग्री की फोटोग्राफी पूर्ण प्रतिबंधित है. बैठक के बाद कार्य सूची मुहर बंद कर मंत्री परिषद सचिवालय विभाग को वापस कर दिया जाएगा.
कोरोना के पहले और दूसरे लहर में भी नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही करते रहे हैं. हाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय कमी आने के बाद मुख्यमंत्री हॉल में मंत्रियों के साथ बैठक करने लगे थे. अब कोरोना संक्रमण में तेजी आने के बाद फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करने का निर्णय लिया गया है.
यहां बता दें कि बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5785 हो गई है. 1 जनवरी को जहां 0.87 संक्रमण था, वहीं 6 जनवरी तक यह बढ़ कर 1. 36 हो गया है. बिहार सरकार की ओर से 6 जनवरी से ही कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. पार्क, उद्यान सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कई अन्य प्रतिबंध भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: चूड़ा-दही भोज: जहां बिछती है बिहार की राजनीति बिसात, लेकिन इस बार भी लगा कोरोना का ग्रहण
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP