पटनाः भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) की पूजा आज पूरे देश में हो रही है. बिहार में भी विभिन्न स्थानों पर सृजन के देवता की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जा रही है. बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) परिसर में भी हर साल की भांति इस साल भी पूजा का आयोजन किया गया. पूजा में शामिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay kumar Sinha) ने अपने नाम के आगे इंजीनियर लगाने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ें-विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति बनाकर खुश हुए मूर्तिकार, एक बार फिर जगी आमदनी की आस
विधानसभा परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. इस पूजा समारोह में विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा भी शामिल हुए. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा आज श्रमिकों का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार कोशिश कर रहे हैं. उनके हितों के मद्देनजर देश में विकास कार्य किए जा रहे हैं. पूरे देश में सृजनात्मक माहौल बन रहा है.
"मेरे लिए आज का दिन खास है. क्योंकि, जब दो दिन पहले मैं अवर अभियंता संघ के कार्यक्रम में गए थे तो वहां अभियंताओं ने हमसे आग्रह किया कि आप भी अपने नाम के आगे इंजीनियर लगाएं. इसलिए हमने विश्वकर्मा पूजा के दिन नाम के आगे इंजीनियर लगाने का फैसला किया. बिहार में विश्वकर्मा के संतान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर हैं. सभापति भी इंजीनियर हैं और संयोग से मैं भी इंजीनियर हूं."- विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा
इसे भी पढ़ें-धूमधाम से आज की जा रही है विश्वकर्मा पूजा, पीएम मोदी ने दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान विश्कर्मा के मार्गदर्शन में देश और राज्य का विकास हो रहा है. विजय सिन्हा ने इस मौके पर विधानसभा में काम करने वाले कामगारों, ड्राइवरों को सम्मानित भी किया और उनका हौसला बढ़ाया.