पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)की सरकार की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) ने 19वीं सदी में ही भविष्यवाणी की थी कि भारत 21वीं सदी में विश्व गुरु के रूप में विकसित होगा. आप सौभाग्यशाली हैं कि 21वीं सदी में खड़े हैं. देश का मजबूत नेतृत्व निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से एक सकारात्मक वातावरण बना रहा है. उस सकारात्मक वातावरण में विश्व के अंदर राष्ट्र की एक अलग पहचान बन रही है. इस नेतृत्व को लोग स्वीकार भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर बोले सुशील मोदी- यही है कांग्रेस की मानसिकता
बिक्रम के कटारी गांव में आयोजित माता जागरण कार्यक्रम शामिल होने आये विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दो तिहाई आबादी नौजवानों की है. आज हमें जरुरत है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को उपहार के रूप में गुलामी की जंजीरों से मुक्त राष्ट्र समर्पित करें ताकि नौजवानों का भविष्य उज्जवल हो सके.
राजधानी पटना से सटे बिक्रम के कटारी गांव में आयोजित माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित किया. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: चिराग ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- हवा महल से निकलकर करें शराबबंदी की समीक्षा
दरअसल, बिक्रम के कटारी गांव के देवी स्थान के परिसर में कटारी गांव के लोगों द्वारा हर साल छठ पूजा के बाद देवी जागरण का आयोजन किया जाता है. इस साल 15 वर्ष घाट पूरा होने के बाद माता जागरण का आयोजन किया गया. साथ ही विजय सिन्हा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए. अगली पीढ़ियों को अपनी विरासत और अपने धर्म के प्रति जाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: आसमान छूते सब्जियों के दाम से लोग परेशान, त्योहार के बाद भी भाव में गिरावट नहीं