ETV Bharat / city

PK के सवाल पर बोले भक्तचरण दास- 'बिहार में बहुत सारी संभावनाएं हैं.. राजनीतिक धाराएं बदल सकती हैं'

बिहार कांग्रेस प्रभारी पटना में हैं. इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे प्रशांत किशोर को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जनता कितना भरोसा करती है यह देखना होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

bhaktcharan
bhaktcharan
author img

By

Published : May 6, 2022, 9:23 PM IST

पटना : प्रशांत किशोर अचानक ही बिहार की राजनीति के केन्द्र में आ गए हैं. सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी तरह से पीके को लेकर बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरणदास (bhaktcharan das on prashant kishor) ने कहा कि प्रशांत किशोर प्रोफेशनल आदमी हैं, उन्होंने कहा है कि राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. अब देखना है कि वह कहां तक क्या कुछ कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें - बोले प्रशांत किशोर- सत्य है.. 30 साल के लालू-नीतीश राज के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य

बिहार में बहुत सारी संभावनाएं : भक्त चरणदास आज पटना में थे. इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. भक्त चरणदास ने साफ-साफ कहा कि हमारे हिसाब से बिहार का जो माहौल है जितना हमने देखा है लोगों से मिला है कई दिनों की यात्रा की है हमें लग रहा है कि विपक्ष के रूप में लोग कांग्रेस को देखना चाह रहे हैं. बिहार में बहुत सारी संभावनाएं हैं. राजनीतिक धाराएं बदल सकती हैं.

''वो आजीवन प्रोफेशनल आदमी रहे हैं. अगर वो अच्छे इंसान बन सकते हैं, बिहार की जनता के अनुरूप बन सकते हैं तो अच्छा है. वो शुरुआत करना चाहते हैं तो मैं उन्हें डिमोर्लाइज करना नहीं चाहता हूं. वो पहले आंदोलनकारी नहीं रहे. संघर्ष नहीं किए हैं. चुनाव जीताने का थोड़ा बहुत उनको अनुभव है, क्या वो पर्याप्त है, जनता का विश्वास जीतने में? पहले भी उन्होंने प्रयास किया था. राजनीति में लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती है. हार-हार कर चुनाव जीतना पड़ता है. लंबी लड़ाई लड़ने के लिए धैर्य होनी चाहिए. उनके पास्ट (बीता हुआ कल) पर जनता कितना भरोसा करती है यह देखना होगा.''- भक्त चरणदास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

CAA पर हो रही सिर्फ राजनीति : वहीं गृह मंत्री अमित शाह के सीएए वाले बयान पर भी भक्त चरणदास ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सीएए को लेकर सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है. अगर उन्हें लागू करना रहता तो उनकी सरकार है, वह कब का लागू कर दिए रहते. वह सीएए क्यों नहीं लागू कर रहे इसका जवाब उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ यह लोग संप्रदाय की राजनीति करना जानते हैं. जो इन्होंने राम मंदिर के लिए किया, आज फिर एनआरसी-सीएए की बातों को लेकर लोगों को भ्रम में डालना चाहते हैं. लोगों को बरगलाना चाहते हैं. यह उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, कोरोना की लहर के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना : प्रशांत किशोर अचानक ही बिहार की राजनीति के केन्द्र में आ गए हैं. सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी तरह से पीके को लेकर बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरणदास (bhaktcharan das on prashant kishor) ने कहा कि प्रशांत किशोर प्रोफेशनल आदमी हैं, उन्होंने कहा है कि राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. अब देखना है कि वह कहां तक क्या कुछ कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें - बोले प्रशांत किशोर- सत्य है.. 30 साल के लालू-नीतीश राज के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य

बिहार में बहुत सारी संभावनाएं : भक्त चरणदास आज पटना में थे. इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. भक्त चरणदास ने साफ-साफ कहा कि हमारे हिसाब से बिहार का जो माहौल है जितना हमने देखा है लोगों से मिला है कई दिनों की यात्रा की है हमें लग रहा है कि विपक्ष के रूप में लोग कांग्रेस को देखना चाह रहे हैं. बिहार में बहुत सारी संभावनाएं हैं. राजनीतिक धाराएं बदल सकती हैं.

''वो आजीवन प्रोफेशनल आदमी रहे हैं. अगर वो अच्छे इंसान बन सकते हैं, बिहार की जनता के अनुरूप बन सकते हैं तो अच्छा है. वो शुरुआत करना चाहते हैं तो मैं उन्हें डिमोर्लाइज करना नहीं चाहता हूं. वो पहले आंदोलनकारी नहीं रहे. संघर्ष नहीं किए हैं. चुनाव जीताने का थोड़ा बहुत उनको अनुभव है, क्या वो पर्याप्त है, जनता का विश्वास जीतने में? पहले भी उन्होंने प्रयास किया था. राजनीति में लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती है. हार-हार कर चुनाव जीतना पड़ता है. लंबी लड़ाई लड़ने के लिए धैर्य होनी चाहिए. उनके पास्ट (बीता हुआ कल) पर जनता कितना भरोसा करती है यह देखना होगा.''- भक्त चरणदास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

CAA पर हो रही सिर्फ राजनीति : वहीं गृह मंत्री अमित शाह के सीएए वाले बयान पर भी भक्त चरणदास ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सीएए को लेकर सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है. अगर उन्हें लागू करना रहता तो उनकी सरकार है, वह कब का लागू कर दिए रहते. वह सीएए क्यों नहीं लागू कर रहे इसका जवाब उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ यह लोग संप्रदाय की राजनीति करना जानते हैं. जो इन्होंने राम मंदिर के लिए किया, आज फिर एनआरसी-सीएए की बातों को लेकर लोगों को भ्रम में डालना चाहते हैं. लोगों को बरगलाना चाहते हैं. यह उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, कोरोना की लहर के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.