ETV Bharat / city

अश्विनी चौबे का नीतीश पर तंजः विधानसभा में लड़ने की हिम्मत नहीं, लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहे

राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगली बार फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश को चुनाव लड़ने के लिए ललकारा तो तेजस्वी के जल्द ही जेल जाने की बात कही.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 7:53 PM IST

पटना: मिशन 2024 की तैयारी शुरू हाे चुकी है. एनडीए की ओर से इस बार भी नरेन्द्र माेदी काे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री काे चैलेंज देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उछाला जा रहा है. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद इस बात काे और भी बल मिला है. बिहार में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और विपक्ष काे गोलबंद कर रहे हैं. महागठबंधन के नेता नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार बता रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुर से लाेकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ेंः PM मोदी की तर्ज पर CM नीतीश भी यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! इन तीन सीटों पर हो रही चर्चा

अश्विनी चौबे ने कहा, नीतीश में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं.

इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्हाेंने कहा कि जो आदमी 17 साल से विधानसभा का चुनाव लड़ने का हिम्मत नहीं किया है आज वो लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहा है. बहुत बड़ी विडंबना है. मुख्यमंत्री नीतीश को चैलेंज देते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि हिम्मत है तो चुनाव लड़के दिखाएं. वो चुनावी मैदान में आएं और लड़के दिखाएं. अगर चुनाव लड़ जाएंगे तो जीतना मुश्किल है. चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लडे़ तो वह उन्हें पुरस्कार भी देंगे. उन्होंने साफ साफ कहा कि नीतीश चुनाव लड़नेवाले नेता नहीं हैं. जनता के मूड को वो जानते हैं, इसीलिए बार बार चोर दरवाजे से आकर मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठ जाते हैं.

इसे भी पढ़ेंः क्या फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? सुशील मोदी बोले- फूलपुर हो या मिर्जापुर आपकी जमानत नहीं बचेगी

वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया. कहा कि तेजस्वी चार्जशीटेड हैं और जिस तरह सबको नोटिस सीबीआई कर रही है उसके हिसाब से देखे तो जल्द ही तेजस्वी यादव भी जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि कार्तिक तो गया और अब राजद में अगहन, पूस और माघ बचा है. सबके सब जो दागी हैं जेल जाएंगे. मंत्री बने या कुछ कब तक कानून की नजर से बचेंगे. जिन्होंने जो गलती की है सबको सजा मिलना ही है. उन्हाेंने कहा कि राजद के कई नेता जो चार्जशीटेड हैं वो जल्द कहां हाेंगे सब देखेगा.

इसे भी पढ़ेंः IRCTC घोटाले में तेजस्वी की बढ़ेंगी मुश्किलें! CBI ने की जमानत रद्द करने की मांग

पटना: मिशन 2024 की तैयारी शुरू हाे चुकी है. एनडीए की ओर से इस बार भी नरेन्द्र माेदी काे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री काे चैलेंज देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उछाला जा रहा है. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद इस बात काे और भी बल मिला है. बिहार में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और विपक्ष काे गोलबंद कर रहे हैं. महागठबंधन के नेता नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार बता रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुर से लाेकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ेंः PM मोदी की तर्ज पर CM नीतीश भी यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! इन तीन सीटों पर हो रही चर्चा

अश्विनी चौबे ने कहा, नीतीश में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं.

इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्हाेंने कहा कि जो आदमी 17 साल से विधानसभा का चुनाव लड़ने का हिम्मत नहीं किया है आज वो लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहा है. बहुत बड़ी विडंबना है. मुख्यमंत्री नीतीश को चैलेंज देते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि हिम्मत है तो चुनाव लड़के दिखाएं. वो चुनावी मैदान में आएं और लड़के दिखाएं. अगर चुनाव लड़ जाएंगे तो जीतना मुश्किल है. चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लडे़ तो वह उन्हें पुरस्कार भी देंगे. उन्होंने साफ साफ कहा कि नीतीश चुनाव लड़नेवाले नेता नहीं हैं. जनता के मूड को वो जानते हैं, इसीलिए बार बार चोर दरवाजे से आकर मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठ जाते हैं.

इसे भी पढ़ेंः क्या फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? सुशील मोदी बोले- फूलपुर हो या मिर्जापुर आपकी जमानत नहीं बचेगी

वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया. कहा कि तेजस्वी चार्जशीटेड हैं और जिस तरह सबको नोटिस सीबीआई कर रही है उसके हिसाब से देखे तो जल्द ही तेजस्वी यादव भी जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि कार्तिक तो गया और अब राजद में अगहन, पूस और माघ बचा है. सबके सब जो दागी हैं जेल जाएंगे. मंत्री बने या कुछ कब तक कानून की नजर से बचेंगे. जिन्होंने जो गलती की है सबको सजा मिलना ही है. उन्हाेंने कहा कि राजद के कई नेता जो चार्जशीटेड हैं वो जल्द कहां हाेंगे सब देखेगा.

इसे भी पढ़ेंः IRCTC घोटाले में तेजस्वी की बढ़ेंगी मुश्किलें! CBI ने की जमानत रद्द करने की मांग

Last Updated : Sep 18, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.