ETV Bharat / city

पटना में सिख श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, जहाज से करेंगे गंगा दर्शन - बिहार सरकार

गुरुपर्व में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार की ओर से विशेष तैयारी की गई है. जल परिवहन विभाग ने गंगा दर्शन के लिए जहाज की व्यवस्था की है.

patna
जहाज
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:03 AM IST

पटना: दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाशपर्व पर सिख श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार की ओर से खास तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं को गंगा दर्शन कराने के लिए जहाज की व्यवस्था की गई है.

patna
खुशी जताते सिख श्रद्धालु

गंगा दर्शन के लिए जहाज की व्यवस्था
गुरुपर्व में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है. जल परिवहन विभाग की ओर से गंगा दर्शन के लिए जहाज की व्यवस्था की गई है. जहाज के जरिये श्रद्धालुओं को कंगनघाट से गायघाट तक गंगा के बीच धार में गंगा दर्शन करने का मौका मिलेगा.

सिख श्रद्धालुओं के लिए जहाज की व्यवस्था

श्रद्धालुओं ने जताई खुशी
इसको लेकर श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह का माहौल है. जहाज पर चढ़ते ही सिख श्रद्धालुओं के बीच खुशी का माहौल बन जाता है. वे कहते हैं कि गुरु दर्शन के बाद गंगा दर्शन करने पर एक साथ 2-2 तीर्थ यात्रा का अनुभव मिलता है. बाहर से आए सिख श्रद्धालुओं ने बिहार सरकार और बिहार के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. श्रद्धालुओं ने कहा कि भारत की संस्कृति 'अतिथि देवो भवः' की पहचान उन्होंने बिहार में ही आकर सीखा.

यह भी पढ़ें- कड़कड़ाती सर्दी का असर: स्वेटर की शरण में भगवान

पटना: दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाशपर्व पर सिख श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार की ओर से खास तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं को गंगा दर्शन कराने के लिए जहाज की व्यवस्था की गई है.

patna
खुशी जताते सिख श्रद्धालु

गंगा दर्शन के लिए जहाज की व्यवस्था
गुरुपर्व में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है. जल परिवहन विभाग की ओर से गंगा दर्शन के लिए जहाज की व्यवस्था की गई है. जहाज के जरिये श्रद्धालुओं को कंगनघाट से गायघाट तक गंगा के बीच धार में गंगा दर्शन करने का मौका मिलेगा.

सिख श्रद्धालुओं के लिए जहाज की व्यवस्था

श्रद्धालुओं ने जताई खुशी
इसको लेकर श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह का माहौल है. जहाज पर चढ़ते ही सिख श्रद्धालुओं के बीच खुशी का माहौल बन जाता है. वे कहते हैं कि गुरु दर्शन के बाद गंगा दर्शन करने पर एक साथ 2-2 तीर्थ यात्रा का अनुभव मिलता है. बाहर से आए सिख श्रद्धालुओं ने बिहार सरकार और बिहार के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. श्रद्धालुओं ने कहा कि भारत की संस्कृति 'अतिथि देवो भवः' की पहचान उन्होंने बिहार में ही आकर सीखा.

यह भी पढ़ें- कड़कड़ाती सर्दी का असर: स्वेटर की शरण में भगवान

Intro:गुरुपर्व में पटना साहिब आये और गंगा का दर्शन न करे यह कभी हो नही सकता क्योंकि बिहार में सभी वेवस्था किया जाता है श्रद्धालुओं के लिये ताकि बिहार में जो भी श्रद्धालुओं गुरुपर्व में आये तो बिहार के जितने भी ऐतिहासिक धरोहर है उसे जरूर देखें जिसकी वेवस्था सरकार करती है।दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के 353वे प्रकाशपर्व रास्ट्रीय जलमार्ग जल परिवहन भारत सरकार की ओर से गुरुमहाराज की सेवा में श्रद्धालुओं को गंगा दर्शन कराने के लिये कई वोट और जहाज की वेवस्था की है।


Body:स्टोरी:-श्रद्धालुओ को गंगा दर्शन।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-31-12-019.
एंकर:-पटनासिटी, दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वॉ प्रकाशपर्व को लेकर बिहार सरकार और भारत सरकार ने पूरी वेवस्था की है ताकि बिहार के पतन साहिब में गुरुपर्व में आनेवाले श्रद्धालू बिहार की संस्कृति को अपनी पहचान के रूप में लेकर जाय।यानी गुरुपर्व में आये देश-विदेश से श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कोई परेसानी न हो,यानी गुरुपर्व में आये श्रद्धालुओ को मन बहलाने के लिये भी वेवस्था किया गया है ।सभी श्रद्धालुओ को गंगा दर्शन कराने के लिये जहाज का भी वेवस्था किया गया है यानी कंगनघाट से गाय घाट तक गंगा के बीच धार को देखने का मौका मिलेगा।सभी सिक्ख श्रद्धालुओं में जहाज पर चढ़ते ही ऐसी खुशी छा जाती है और कहते है कि गुरु दर्शन के वाद गंगा दर्शन यानी एक साथ दोदो तीर्थो का दर्शन यात्रा से जीवन धन्य हो गया।पूरे श्रद्धालुओ में काफी खुशी है सिक्ख श्रद्धालुओ ने बिहारसरकार और बिहार के लोगो के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि बिहार की संस्कृति अतिथि देवो भवःकी पहचान हमने बिहार में आकर सीखा।
बाईट(जसमीत कौर,सेजल,धर्मजीत,विश्ववजीत सिंह-बाहर से आये सिक्ख श्रद्धालु)


Conclusion:सिक्ख धर्म के दसवें एवम अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 353वॉ प्रकाशपर्व पर राष्ट्रीय जलमार्ग जल परिवहन भारत सरकार की ओर से कंगन घाट से लेकर गायघाट तक गंगा दर्शन करने का निःशुल्क वेवस्था किया है इससे सभी सिक्खों में काफी खुशी है यह सभी बिहार आकर बिहार की जनता को बधाई दे रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.