पटना: दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाशपर्व पर सिख श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार की ओर से खास तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं को गंगा दर्शन कराने के लिए जहाज की व्यवस्था की गई है.
गंगा दर्शन के लिए जहाज की व्यवस्था
गुरुपर्व में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है. जल परिवहन विभाग की ओर से गंगा दर्शन के लिए जहाज की व्यवस्था की गई है. जहाज के जरिये श्रद्धालुओं को कंगनघाट से गायघाट तक गंगा के बीच धार में गंगा दर्शन करने का मौका मिलेगा.
श्रद्धालुओं ने जताई खुशी
इसको लेकर श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह का माहौल है. जहाज पर चढ़ते ही सिख श्रद्धालुओं के बीच खुशी का माहौल बन जाता है. वे कहते हैं कि गुरु दर्शन के बाद गंगा दर्शन करने पर एक साथ 2-2 तीर्थ यात्रा का अनुभव मिलता है. बाहर से आए सिख श्रद्धालुओं ने बिहार सरकार और बिहार के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. श्रद्धालुओं ने कहा कि भारत की संस्कृति 'अतिथि देवो भवः' की पहचान उन्होंने बिहार में ही आकर सीखा.
यह भी पढ़ें- कड़कड़ाती सर्दी का असर: स्वेटर की शरण में भगवान