पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) जब तीन साल बाद बिहार लौटे तो उनसे मिलने और देखने के लिए उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. दूर-दूर से उनके समर्थक पटना पहुंच गए. एक झलक पाने की चाहत के लिए एक ऐसा फैन राबड़ी आवास पहुंचा जो सुर्खियां बन गया.
इसे भी पढ़ें- लालू यादव पर कार्यकर्ताओं ने की फूलों की बारिश
हुआ कुछ यूं कि सोमवार को लालू यादव से मिलने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति पहुंचा. उसके रंग-ढंग सामान्य से कुछ अलग ही थे. देखते ही राजद की झलक दिख रही थी. उसके हाथों में एक झोली थी जिसमें कुछ सब्जियां थी. जैसे लौकी, भिंडी, मशरुम आदि. माथे पर राजद का चुनाव चिह्न लालटेन और लालू यादव को वह अपना भगवान बता रहा था. उस फैन का नाम नटवर लाल था.
उसने बताया कि वह अपने भगवान लालू यादव से मिलने के लिए पहुंचा है लेकिन उसे सुरक्षाकर्मियों ने राबड़ी आवास के दरवाजे पर ही रोक लिया. बार-बार मिलने की गुहार लगाने के बाद भी जब उसे नहीं मिलने दिया गया तो वह काफी नाराज हो गया और सब्जियों को दरवाजे पर फेंककर वहां से चला गया.
इसे भी पढ़ें- तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'
जाते-जाते उसने बड़ा आरोप लगाया है. नटवर लाल ने बताया कि जो लोग पैसे दे रहे हैं, उन्हें ही मिलने देते हैं. जो पैसे नहीं दे पाते उन्हें लालू से नहीं मिलने दिया जाता. नटवरलाल ने कहा कि वे लालू यादव को देने के लिए सब्जी लेकर आए थे, लेकिन जब उन्हें मिलने नहीं दिया गया, तो उन्होंने उसे उनके घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया.