ETV Bharat / city

पटना में किसान को जिंदा जलाने का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम - ईटीवी न्यूज

पटना के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रेकसिया गांव में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. उस किसान की इलाज के दौरान मौत (Farmer murder in Patna) हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया.

fire
fire
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 9:44 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाली खबर (Crime in Patna) सामने आ रही है. यहां एक किसान को कुछ अज्ञात लोगों ने जिंदा जला देने (burning farmer alive in Patna) का मामला सामने आया है. यह घटना पटना के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रेकसिया गांव की बतायी जा रही है. उस किसान की पीएमसीएच में उपचार के दौरान मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने कोरोना वैक्सीन और ओमीक्रोन को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वे अपराधियों को गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया.

बताया जाता है कि दुल्हिन बाजार के रेकसिया गांव के किसान जापान दास (40) घटना बुधवार की रात में झोपड़ी सोया हुआ था. रात में अचानक उस झोपड़ी में आग लग गयी. इस आग में जापान दास बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई.

जापान दास के भाई जर्मन दास ने इसे साजिश करार दिया है. उसका आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में आग लगाकर उसके भाई की हत्या की है. जर्मन ने अज्ञात लोगों पर जान मारने की नियत से झोपड़ी में आग लगाने की लिखित शिकायत दुल्हिनबाजार थाना में की है. ग्रामीणों ने पुलिस पर इस मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि पुलिस यदि इस मामले की निष्पक्षता से जांच करे तो इसका खुलासा हो सकता है.

दुल्हिन बाजार थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मरने से पहले जर्मन के भाई जापान ने पटना के पीएमसीएच (PMCH in Patna) में अपने फर्द बयान में अज्ञात लोगों पर जलाकर मारने की बात कही थी . मृतक का भाई जर्मन दास ने दुल्हिन बाजार थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की नियत से आग लगाने और हत्या करने की लिखित शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: ओमिक्रोन की एंट्री के बाद बिहार में फिर बंद होंगे स्कूल? बोले सीएम नीतीश- 'आकलन कर लेंगे निर्णय'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाली खबर (Crime in Patna) सामने आ रही है. यहां एक किसान को कुछ अज्ञात लोगों ने जिंदा जला देने (burning farmer alive in Patna) का मामला सामने आया है. यह घटना पटना के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रेकसिया गांव की बतायी जा रही है. उस किसान की पीएमसीएच में उपचार के दौरान मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने कोरोना वैक्सीन और ओमीक्रोन को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वे अपराधियों को गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया.

बताया जाता है कि दुल्हिन बाजार के रेकसिया गांव के किसान जापान दास (40) घटना बुधवार की रात में झोपड़ी सोया हुआ था. रात में अचानक उस झोपड़ी में आग लग गयी. इस आग में जापान दास बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई.

जापान दास के भाई जर्मन दास ने इसे साजिश करार दिया है. उसका आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में आग लगाकर उसके भाई की हत्या की है. जर्मन ने अज्ञात लोगों पर जान मारने की नियत से झोपड़ी में आग लगाने की लिखित शिकायत दुल्हिनबाजार थाना में की है. ग्रामीणों ने पुलिस पर इस मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि पुलिस यदि इस मामले की निष्पक्षता से जांच करे तो इसका खुलासा हो सकता है.

दुल्हिन बाजार थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मरने से पहले जर्मन के भाई जापान ने पटना के पीएमसीएच (PMCH in Patna) में अपने फर्द बयान में अज्ञात लोगों पर जलाकर मारने की बात कही थी . मृतक का भाई जर्मन दास ने दुल्हिन बाजार थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की नियत से आग लगाने और हत्या करने की लिखित शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: ओमिक्रोन की एंट्री के बाद बिहार में फिर बंद होंगे स्कूल? बोले सीएम नीतीश- 'आकलन कर लेंगे निर्णय'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 31, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.