पटना: विधानसभा के विस्तारित भवन स्थित सेंट्रल हॉल में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जलवायु परिवर्तन पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियों के प्रतिनिधि-विधायक और विधान पार्षद मौजूद हैं. सीएम, डिप्टी सीएम, स्पीकर और विधान परिषद के सभापति बैठक में मौजूद है. विधानसभा की ओर से इसका आयोजन किया गया है.
'बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार'
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिग पर गंभीर चर्चा हो रही है. बिहार के लोगों को भी जागरूक होना जरुरी है.मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील की. सीएम ने कहा कि आप अपने अपने इलाके में लोगों को जागरूक कीजिए. इस बैठक में सभी दलों के लोग शामिल हुए हैं ये बेहद खुशी की बात है.
पहली बार जलवायु परिवर्तन पर सर्वदलीय बैठक
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रेजेंटेशन देंगे. आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी उनमें शामिल हैं. बिहार पहली बार जलवायु परिवर्तन पर जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह की बैठक आयोजित कर रहा है. इस बैठक के लिए विशेष रूप से अध्यक्ष विजय चौधरी ने सभी को आमंत्रित किया था.