पटना: उन्नाव गैंगरेप केस में पीड़िता के परिवार की मौत पर पूरे देश में विरोध के सुर उठ रहे है. राजधानी में आइसा ने भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ फांसी और पीड़िता की पूरी सुरक्षा की मांग की. वहीं इस केस को सीबीआई जांच की सिफारिश करने की कवायद तेज कर दी गई है.
CBI जांच की मांग
सोमवार को गैंगरेप पीड़िता की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस घटना में उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई. जिसके बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में राजनीति गरमा गई है. सभी विपक्षी दलों ने इस कार हादसे में साजिश की आशंका जताते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. पीड़ित परिवार इस घटना को हत्या बता रहा है.
पीड़िता की हालत गंभीर
सड़क हादसे में उन्नाव गैंगरेप केस के पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक हादसे के कारण उसके फेफड़ों में चोट लगी है. कुछ समय के लिए पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया था.
आरोपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज
इस हादसे में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज किया गया है. विधायक के खिलाफ देशभर में धरना प्रदर्शन और पुतला जलाया जा रहा है.