पटना: शनिवार को आरजेडी की तरफ से बुलाए गए बिहार बंद के दौरान प्रदेशभर से मारपीट और तोड़फोड़ की कई खबरें सामने आई हैं. राजधानी के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की. उनके कैमरे भी तोड़ दिए गए. इस घटना में दो पत्रकार घायल हुए हैं. वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र कुमार ने इसका संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया पर किया गया हमला, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
'मीडिया पर हमला बर्दाश्त नहीं'
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार बंद के दौरान मीडियाकर्मियों पर हमला किया गया, कैमरे तोड़े गए. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. जिन्होंने मीडिया पर हमला किया है. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. बंद समर्थकों ने जिस तरह से मीडिया पर हमला किया है. पुलिस इसपर कार्रवाई करेगी.
कवरेज कर रहे थे पत्रकार
गौरतलब है कि आज आरजेडी की ओर से बुलाए गए बंद के दौरान कई पत्रकार पटना के डांक बंगला चौराहे पर कवरेज कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया. उनके कैमरे भी तोड़ दिए. इस हमले में दो पत्रकार घायल हो गए. घायल पत्रकारों को इलाज के लिए पटना के गार्डिनर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.