ETV Bharat / city

Crime in Patna: जिम संचालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी भी की बरामद - etv bharat

पटना में जिम संचालक पर फायरिंग (Firing on Gym Manager in Patna) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद मौके से भागने के दौरान उसने एक युवक से स्कूटी भी लूट ली थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को ढूंढने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में जिम संचालक पर फायरिंग
पटना में जिम संचालक पर फायरिंग
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 8:16 AM IST

पटना: राजधानी पटना में क्राइम (Crime in Patna) अनकंट्रोल हो गया है. शुक्रवार की शाम पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर इलाके में जिम चलाने वाले सन्नी कुमार नाम के एक व्यक्ति को एक अपराधी ने गोली मार दी थी और उसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि, इस दौरान अपराधी की बाइक स्थानीय लोगों के हाथ जा लगी. उस बाइक के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की थी. वहीं, उस बाइक पर पुलिस का स्टीकर भी चस्पा देखा गया.

ये भी पढ़ें- Crime in Patna: पटना में ट्रक चालक की किडनैपिंग, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा

इस मामले में पुलिस ने महज 12 घंटों के अंदर युवक को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार कर लिया (Accused Arrested for Firing On Gym Manager in Patna) है. गिरफ्तार युवक के पास से जक्कनपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि, जिस हथियार से इस युवक ने इस घटना को अंजाम दिया फिलहाल उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है. वहीं, पूरे मामले का दूसरे दिन सीसीटीवी वीडियो भी मिला, जिसमें साफ तौर से दिख रहा है कि सन्नी निखिल को पहले खींच कर अपने घर के नजदीक लाया. इस दौरान दोनों में हुई नोकझोंक के बाद निखिल ने सनी पर फायर कर दिया और उसके बाद भी निखिल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो इस दौरान घायल होकर जमीन पर जा गिरा.

पटना में जिम संचालक पर फायरिंग

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सदर संदीप सिंह ने बताया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इस मामले में शामिल अपराधी की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इसी कड़ी में जक्कनपुर थाने के सिपाही राजीव को यह गुप्त सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त निखिल नाम का एक युवक इस घटना को अंजाम देकर अपने बुद्धा कॉलोनी वाले घर पर छुपा हुआ है. इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने देर रात सिपाही राजीव को साथ लेकर निकले और निखिल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Motihari News: ओडिशा पुलिस की छापेमारी.. चोरी के 30 लाख के मोबाइल के साथ शटरकटवा गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

''इस घटना को अंजाम देने के बाद निखिल ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र से एक स्कूटी छिनकर भाग निकला था. इस दौरान निखिल ने अपने पास मौजूद हथियार को चिरैयाटांड़ पुल के नीचे फेंक दिया था. उस हथियार की बरामदगी को लेकर सटीक इंफॉर्मेशन पुलिस को मिल चुकी है और हथियार बरामदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने के दौरान उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस बरामद कर लेगी.''- संदीप सिंह, एएसपी सदर

इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए निखिल अपने रिश्तेदार की बाइक पर सवार होकर आया, उस पर पुलिस का स्टीकर चस्पा हुआ था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह बाइक निखिल के किसी रिश्तेदार की बताई जा रही है. फिलहाल, इस पूरे मामले में भी जांच शुरू कर दी गई है कि आखिरकार जिस बाइक पर पुलिस का स्पीकर चस्पा कर निखिल इस घटना को अंजाम देने आया था, वो बाइक किसकी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में क्राइम (Crime in Patna) अनकंट्रोल हो गया है. शुक्रवार की शाम पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर इलाके में जिम चलाने वाले सन्नी कुमार नाम के एक व्यक्ति को एक अपराधी ने गोली मार दी थी और उसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि, इस दौरान अपराधी की बाइक स्थानीय लोगों के हाथ जा लगी. उस बाइक के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की थी. वहीं, उस बाइक पर पुलिस का स्टीकर भी चस्पा देखा गया.

ये भी पढ़ें- Crime in Patna: पटना में ट्रक चालक की किडनैपिंग, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा

इस मामले में पुलिस ने महज 12 घंटों के अंदर युवक को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार कर लिया (Accused Arrested for Firing On Gym Manager in Patna) है. गिरफ्तार युवक के पास से जक्कनपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि, जिस हथियार से इस युवक ने इस घटना को अंजाम दिया फिलहाल उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है. वहीं, पूरे मामले का दूसरे दिन सीसीटीवी वीडियो भी मिला, जिसमें साफ तौर से दिख रहा है कि सन्नी निखिल को पहले खींच कर अपने घर के नजदीक लाया. इस दौरान दोनों में हुई नोकझोंक के बाद निखिल ने सनी पर फायर कर दिया और उसके बाद भी निखिल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो इस दौरान घायल होकर जमीन पर जा गिरा.

पटना में जिम संचालक पर फायरिंग

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सदर संदीप सिंह ने बताया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इस मामले में शामिल अपराधी की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इसी कड़ी में जक्कनपुर थाने के सिपाही राजीव को यह गुप्त सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त निखिल नाम का एक युवक इस घटना को अंजाम देकर अपने बुद्धा कॉलोनी वाले घर पर छुपा हुआ है. इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने देर रात सिपाही राजीव को साथ लेकर निकले और निखिल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Motihari News: ओडिशा पुलिस की छापेमारी.. चोरी के 30 लाख के मोबाइल के साथ शटरकटवा गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

''इस घटना को अंजाम देने के बाद निखिल ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र से एक स्कूटी छिनकर भाग निकला था. इस दौरान निखिल ने अपने पास मौजूद हथियार को चिरैयाटांड़ पुल के नीचे फेंक दिया था. उस हथियार की बरामदगी को लेकर सटीक इंफॉर्मेशन पुलिस को मिल चुकी है और हथियार बरामदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने के दौरान उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस बरामद कर लेगी.''- संदीप सिंह, एएसपी सदर

इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए निखिल अपने रिश्तेदार की बाइक पर सवार होकर आया, उस पर पुलिस का स्टीकर चस्पा हुआ था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह बाइक निखिल के किसी रिश्तेदार की बताई जा रही है. फिलहाल, इस पूरे मामले में भी जांच शुरू कर दी गई है कि आखिरकार जिस बाइक पर पुलिस का स्पीकर चस्पा कर निखिल इस घटना को अंजाम देने आया था, वो बाइक किसकी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.