पटनाः बिहार की राजधानी पटना से जमीन विवाद में मारपीट का मामला है. मारपीट में महिला समेत आठ को घायल (8 Woman Injured During Land Dispute at Patna) किया गया है. मामला मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र स्थित पेटी बिगहा गांव की है. इसमें जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला थाने में पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: 23 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में लालू यादव की पेशी, आज आ सकते हैं पटना
मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में आठ घायलों में महिला और उसकी सात बेटियां है. पेटी बिगहा गांव की पीड़ित गीता देवी ने बताया कि गांव में हमारे पास 10 बीघा जमीन है. मेरी 7 बेटियां ही हैं, कोई बेटा नहीं है. पति मानसिक रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज हम रांची में करवा रहे हैं.
यही वजह है कि मेरे हिस्से की जमीन गोतिया लोग हड़पना चाहते हैं. वे हमेशा यही कहते हैं कि तुम्हारी तो केवल 7 बेटियां ही हैं. सबकी शादी कर दो. यह जमीन रख कर क्या करोगी. इसी के लिए वे लोग मारपीट करते रहते हैं.
इन्हें भी पढ़ें- करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं नेहा शर्मा, इस दिन रिलीज होगी Illegal Season-2
गीता देवी ने आगे बताया कि जमीन विवाद में मारपीट नया नहीं है. रविवार को गोतिया के लोगों ने मेरे और मेरी सातों बेटियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है. मसौढ़ी थाना वालों ने हमारा इलाज स्तर पर महिला का इलाज कराया है. मसौढ़ी थाना अद्यक्ष ने बताया कि मामला महिला हड़बड़ी में भगवानगंज थाना के जगह मसौढ़ी थाना पहुंच गई थी. इलाज के बाद महिला को भगवानगंज थाना भेज दिया गया है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP