पटना: बिहार में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1109 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 28564 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 198 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इनमें सात लोग पटना के रहने वाले हैं. विधान पार्षद समेत चार लोगों की पटना एम्स तथा सात लोगों की एनएमसीएच में मौत हुई है.
समस्तीपुर के सिविल सर्जन की कोरोना से मौत
बिहार में कोरोना ने एक और डॉक्टर को अपना शिकार बना लिया है. मृतक डॉक्टर आरआर झा समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन थे और कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पटना में भर्ती कराए गए थे. राज्य में कोरोना ने अबतक 4 डॉक्टरों की जान ले ली है.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर के सिविल सर्जन समेत 2 और डॉक्टरों की मौत, अब तक 5 डॉक्टर हुए कोरोना के शिकार
ग्रामीण कार्य मंत्री के पीए की मौत
वही, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार के कोषांग सहायक (पीए) अजीत कुमार की भी मौत हो गई. अजित कुमार सिन्हा पटना में गोला रोड स्थित हरिकृपा अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते थे.
बिहार में अबतक 4 डॉक्टरों की कोरोना से मौत
⦁ इसके पहले बिहार स्वास्थ्य सेवा से रिटायर्ड और प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक कल्याण कुमार की मौत हो गई थी. वे भोजपुर के शाहपुर में निजी प्रैक्टिस करते थे.
⦁ बीते मंगलवार को पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एनके सिंह की भी कोरोना से मौत हो गई थी. वे एम्स में सात दिनों से भर्ती थे. 6 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो सिर्फ एक दिन ही पीएमसीएच में ही भर्ती रहे थे.
⦁ पिछले दिनों पटना एम्स में गया के डॉक्टर की मौत हो गई थी. गया निवासी डॉक्टर डॉ. अश्विनी कुमार कोतवाली थाने के रामानंदपुर के रहने वाले थे. गया में निजी प्रैक्टिस करते थे. बीमार पड़ने पर दो जुलाई को पटना एम्स में भर्ती कराए गए थे.
इसे भी पढ़ें-MLC सुनील सिंह का पटना एम्स में निधन, कोरोना पॉजिटिव थे विधान पार्षद
बीजेपी के कोरोना पॉजिटिव एमएलसी का पटना में निधन
इससे पहले मंगलवार को बीजेपी के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह पटना के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एम्स में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. बिहार के सियासी गलियारे में कोरोना से ये पहली मौत है.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर के सिविल सर्जन की कोरोना से मौत, पटना AIIMS में थे भर्ती
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी कोरोना संक्रमित
बिहार के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी कोरोना संक्रमित हैं. आमिर सुबहानी की जांच रिपोर्ट पिछले दिनों शुक्रवार को आई थी. फिलहाल वो होम क्वारंटाइन में हैं.
गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री की कोरोना से मौत
बता दें कि पिछले दिनों गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक की कोरोना से मौत हो गई थी. पटना एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था. उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया था.
मुख्यमंत्री आवास में कोरोना का कहर
सीएम हाउस के कई स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना संक्रमित निकली थीं, जिन्हें पटना AIIMS में भर्ती कराया गया था.
बिहार BJP में कोरोना का कहर
बिहार में सांसद, विधायक, मंत्री व नेता भी संक्रमण की जद में आ चुके हैं. राज्य सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और रामकृपाल यादव के अलावा कई बड़े नेता कोरोना की जद में आ चुके हैं.