ETV Bharat / city

बख्तियारपुर में CM नीतीश पर हुए हमले से नालंदा में मायूसी, दो दिन से कल्याण विगहा में नहीं जले चूल्हे - etv bharat

पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक (Security lapse of CM Nitish in Bakhtiyarpur) देखने को मिली थी. जिसके बाद उनके गृह क्षेत्र नालंदा के कल्याण विगहा गांव में लोगों में दिखी मायूसी देखने को मिली, लोगों ने दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जलाया. पढ़ें पूरी खबर..

नीतीश के गांव में नहीं जले चूल्हे
नीतीश के गांव में नहीं जले चूल्हे
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:16 PM IST

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में हुए हमले के विरोध में उनके गृह क्षेत्र नालंदा के कल्याण विगहा गांव में ग्रामीणों ने चूल्हा नहीं जलाकर विरोध जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री के व्यवस्थापक रजनीश कुमार ने बताया कि इस घटना से पूरे गांव समाज के लोग आहत (People of Nalanda Disappointed) हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जो चूक हुई है उसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही इतनी बड़ी चूक के दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- ...अगर हमलावर के पास हथियार होता तो?


नीतीश के गांव में नहीं जले चूल्हे: बख्तियारपुर में सीएम नीतीश पर हमला (Attack on CM Nitish) की वजह से ग्रामीणों में मायूसी छाई है. जिस वजह से कल्याण विगहा के करीब सैकड़ों ग्रामीणों के घर चूल्हा नहीं जला है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने गृह जिले का दौरा कर रहे हैं. तमाम विकास योजनाओं का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान बख्तियारपुर में एक युवक ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. जिस युवक ने मुख्यमंत्री पर मुक्का चलाया है, वह डीजे का टेक्नीशियन बताया जा रहा है और जहां स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र की मूर्ति लगाई गई है उसी के पास उसका आवास भी बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?: 27 मार्च रविवार को पटना के बख्तियारपुर बाजार से होकर उनका काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद एक क्षण के लिए नीतीश कुमार घबरा गए. हालांकि, तुरंत उन्होंने खुद को संभाला. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो मुख्यमंत्री ने मना कर दिया. पुलिस फिलहाल युवक से बख्तियारपुर थाने में पूछताछ कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में हुए हमले के विरोध में उनके गृह क्षेत्र नालंदा के कल्याण विगहा गांव में ग्रामीणों ने चूल्हा नहीं जलाकर विरोध जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री के व्यवस्थापक रजनीश कुमार ने बताया कि इस घटना से पूरे गांव समाज के लोग आहत (People of Nalanda Disappointed) हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जो चूक हुई है उसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही इतनी बड़ी चूक के दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- ...अगर हमलावर के पास हथियार होता तो?


नीतीश के गांव में नहीं जले चूल्हे: बख्तियारपुर में सीएम नीतीश पर हमला (Attack on CM Nitish) की वजह से ग्रामीणों में मायूसी छाई है. जिस वजह से कल्याण विगहा के करीब सैकड़ों ग्रामीणों के घर चूल्हा नहीं जला है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने गृह जिले का दौरा कर रहे हैं. तमाम विकास योजनाओं का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान बख्तियारपुर में एक युवक ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. जिस युवक ने मुख्यमंत्री पर मुक्का चलाया है, वह डीजे का टेक्नीशियन बताया जा रहा है और जहां स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र की मूर्ति लगाई गई है उसी के पास उसका आवास भी बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?: 27 मार्च रविवार को पटना के बख्तियारपुर बाजार से होकर उनका काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद एक क्षण के लिए नीतीश कुमार घबरा गए. हालांकि, तुरंत उन्होंने खुद को संभाला. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो मुख्यमंत्री ने मना कर दिया. पुलिस फिलहाल युवक से बख्तियारपुर थाने में पूछताछ कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.