नालंदा: सुप्रीम कोर्ट के जरिए अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले में आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बना रहे, इसके पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसके मद्देनजर आज बिहारशरीफ में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई.
बैठक के दौरान अफवाहों को दरकिनार करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने, फैसले के बाद किसी प्रकार जुलूस नहीं निकालने, पटाखे नहीं फोड़ने और किसी भी प्रकार का मातम मनाने पर रोक लगाई गई है.
अफवाहों पर ध्यान नहीं देनी की अपील
एसडीपीओ इमरान परवेज ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. जिले में 24 घंटे सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर सभी पर नजर रखी जा रही है.
शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज भेजने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया कि पुलिस सादी वर्दी में पूरे क्षेत्र में नजर रखे हुए है. बैठक में मौजूद लोगों से कहा गया कि छोटी-छोटी बाते भी अगर सामने आती हैं. उसे तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए. ताकि मामले का तत्काल हल निकाला जा सके. समय रहते थाना को सूचना दें. पुलिस के स्तर से मामले को सुलझाने का काम किया जाएगा.