नालंदा: अब तक आपने इश्क में पागल प्रेमी को प्रेमिका से मिलने की गुहार लगाते या तड़पते देखा अथवा सुना होगा मगर नालंदा (Nalanda) का एक युवक अपनी पत्नी को पाने के लिए हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर घूम रहा है. वह कह रहा है- 'मुझे मेरी बीबी से मिलाओ'. नालंदा जिले के हरनौत बाजार निवासी रामसुहावन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार पत्नी के लिए आम लोगों से लेकर अधिकारियों तक से अनुरोध कर रहा है. अब उसने कहा है कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) जाकर अपनी फरियाद सुनायेगा.
ये भी पढ़ें: प्रताड़ित दामाद सड़क पर किडनी बेचने निकला, तो बोली पत्नी- पैसा नहीं, तलाक मांगा था
संजीव का आरोप है कि 18 अप्रैल 2016 को उसकी शादी पटना जिला के मैनपुरा निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री प्रियंका पटेल से हुई थी. पिछले दो साल पूर्व से उसकी पत्नी न तो मायके से ससुराल आ रही है न ही ससुराल वाले उसे पत्नी से मिलने दे रहे हैं. कई बार के मान-मनौव्वल के बाद भी उन लोगों का दिल नहीं पसीजा. इसके बाद पत्नी को बंधक बनाए जाने की शिकायत लेकर उसने पाटलिपुत्रा थाने में लिखित शिकायत की.
इस शिकायत के बाद दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया गया. जहां सास और ससुर ने पत्नी को भेजने के बदले 10 लाख रुपयों की मांग की. साथ ही पैसे नहीं देने पर पत्नी से तलाक दिलवाकर उसकी दूसरी जगह शादी कर देने की बात कह गयी. युवक ने पैसे देने में असमर्थता जतायी.
ये भी पढ़ें: नालंदा में ट्रक ने चाचा-भतीजा समेत 3 को कुचला
इसके बाद इंसाफ की गुहार लेकर उसने कई बार थाने के चक्कर लगाये लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इससे निराश होकर उसने तीज पर्व के मौके पर एक बैनर बनवाया. इस पर सास, ससुर, पत्नी और साले की तस्वीर लगाकर लिखवाया कि ससुराल वालों से प्रताड़ित होने के कारण किडनी बेचना चाहता हूं. इस बैनर को हाथों में लेकर वह सड़कों पर घूम रहा है.
करीब 10 दिनों तक पटना के आला अधिकारियों के पास घूमने के बाद आज वह बिहारशरीफ पहुंचा. संजीव का कहना है कि वह दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय जायेगा और वहां इसकी शिकायत करेगा. अगर उसके बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिला तो अपनी किडनी बेच कर 10 लाख रुपए देने के बाद ससुराल के गेट पर आत्मादाह कर लेगा. इस युवक का बैनर लेकर युवक सड़कों पर घूमना इलाके मे चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: श्रमजीवी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 11 कर्मी गिरफ्तार