नालंदा: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के निकट बाइक और ऑटो के बीच सीधी टक्कर में कई लोग जख्मी हो गए. जिससे इलाके में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस और पुलिस वाहन के जरिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया. जहां सभी घायलों की चिंताजनक हालात देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा दिया गया. इस दुर्घटना में मौत की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ग्रामीण 3 की मौत बता रहे हैं. फिलहाल अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- Begusarai: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल
नालंदा में भीषण सड़क हादसा : मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर 4 लोग सवार थे, जो बिहार शरीफ से परबलपुर की ओर जा रहे थे. जबकि एक बाइक पर 3 लोग सवार थे, जो परबलपुर से बिहार शरीफ आ रहे थे. उसी दौरान नूरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के निकट यह हादसा हो गया. घायलों में निरंजन कुमार (20) पिता शैलेंद्र रविदास हरनौत थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी हैं. रोहित कुमार (18) पिता रामातर रविदास नूरसराय थाना क्षेत्र के दरौरा गांव का निवासी है जबकि साहिल कुमार (12) पिता संतोष रविदास भी दरौरा गांव का बताया जाता है.