नालंदा: प्राचीन बिहार में नालंदा को ज्ञान केंद्र कहा जाता था. नालंदा घूमने के लिए हर साल यहां लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. इस साल सर्दियों के मौसम आते ही देश ही नहीं विदेशों से भी हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं. घूमने के बाद सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय पूरे दुनिया में काफी प्रसिद्ध था. नालंदा हमेशा से पर्यटकों को अपने तरफ आकर्षित करता रहा है. विश्वविद्यालय के भवनाशेष को देखने के लिए पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस बार यहां ठंड के मौसम के शुरुआत में ही भारी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन यहां हजारों पर्यटक विश्वविद्यालय का भम्रण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सोनपुर मेले में CID ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके लोग
'सभी को घूमना चाहिए'
नालंदा घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा. इस विश्व धरोहर को सभी को घूमना चाहिए. यह एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां से बहुत कुछ सीखने वाली चीजे हैं. इससे लोगों में ज्ञान भी बढ़ेगा. पढ़ाई को लेकर यह स्थल प्रेरणादायक है.