नालंदा: नालंदा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने राजगीर में टमटम की सवारी का लुफ्त उठाया. मुख्यमंत्री ने टमटम पर बैठकर (Nitish kumar rides a horse cart in Rajgir) ही रोड शो करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. अपने चहेते मुख्यमंत्री की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों ओर देखी गई. लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: अजीत सिंह को JDU का 'तीर' थमाना, नीतीश कुमार की रणनीति या जगदानंद सिंह से 'बदला'?
राजगीर की गलियों में टमटम पर सवार CM नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी राजगीर आते हैं तो वे टमटम की सवारी करना नहीं भूलते हैं. हालांकि घोड़ाकटोरा तक जाने के लिए पर्यटकों के लिए भी टमटम की ही व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई है. राजगीर घूमने आने वाले सैलानी भी टमटम की सवारी करना नहीं भूलते हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री भी इसकी सवारी का आनंद उठाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र नालंदा के दौरे पर हैं.
'आप सुझाव दीजिए.. हम काम करेंगे' : मुख्यमंत्री ने राजगीर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और अपने पुराने साथियों से मिलकर हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि आपलोगों का सहयोग और समर्थन मुझे हमेशा मिलता रहा है, उसे हम कभी नहीं भूलेंगे. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जो भी हमसे संभव होगा, उसे हम करते रहेंगे. आज बिहार आगे बढ़ रहा है, इसे और आगे बढ़ाना है. आपके सुझाव पर भी हम काम करेंगे. इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार भी नीतीश कुमार के साथ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने राजगीर विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण, पुराने साथियों से की मुलाकात
सीएम की झलक पाने को उमड़े लोग : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के बस स्टैंड से टमटम पर सवार हुए और धर्मशाला रोड, राजगीर मेन बाजार और जेपी चौक होते हुए निचला बाजार तक भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. अपने चहेते मुख्यमंत्री को एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों ओर देखी गई. बता दें कि नालंदा में नीतीश कुमार घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं और आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं.
नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर सेंधमारी : बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों नालंदा की यात्रा पर हैं. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया था. यहां एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के मंच के ठीक पास एक युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक की पहचान शुभम आदित्य के रूप में हुई है. वह इस्लामपुर के सत्यारगंज गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शुभम आदित्य का कहना है कि वह राष्ट्रीयता से संबंधित कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री इस बात को सुन नहीं रहे थे. इसलिए उनका ध्यान खींचने के लिए हमने पटाखा छोड़ा है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा.. मची भगदड़
ये भी पढ़ें: कौन है CM नीतीश की सभा में धमाका करने वाला शख्स, जानिए क्यों फोड़ा 'बम'?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP