ETV Bharat / city

कभी दुनिया में मशहूर थी यहां की लहठी, अब बंद होने के कगार पर पूरा कारोबार - बंद होने के कगार पर कारोबार

लाह की लहठी के निर्माण के लिए मुजफ्फरपुर कुढ़नी प्रखंड का चैनपुर वाजिद गांव विश्व में प्रसिद्ध था. यहां अब सन्नाटा पसर गया है. एक समय में यहां की बनी लाह की लहठी की काफी मांग हुआ करती थी.

कारीगर
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 12:02 AM IST

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर एक समय में लहठी उद्योग के लिए भी विश्व विख्यात हुआ करता था. यहां की बनी लहठी ने दूसरे राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी एक अलग पहचान बना रखी थी. लेकिन, अब इस कारोबार से जुड़े लोगों की आर्थिक तंगी और सरकारी मदद के अभाव से यह व्यवसाय बंद होने के कगार पर आ गई है.

मुजफ्फरपुर
लाह की स्टीक बनाता कारीगर

पलायन कर रहे लोग
लाह की लहठी के निर्माण के लिए विश्व प्रसिद्ध कुढ़नी प्रखंड के चैनपुर वाजिद गांव में अब सन्नाटा पसर गया है. एक समय में यहां की बनी लाह की लहठी की काफी मांग हुआ करती थी. मुजफ्फरपुर से लेकर देश की कई चूड़ी मंडी में यहां के लाह की लहठी की एक खास पहचान हुआ करती थी. मुनाफा कम होने की वजह से उद्यमी इस व्यवसाय से मुंह मोड़ने लगे हैं. इस कारण से सुंदर और कलात्मक चूड़ी बनाने वाले हाथ मजदूरी करने हो विवश हैं. लोग रोजगार के लिए यहां से पलायन कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर
पूरी तरह से तैयार लहठी

सरकार दे रही सिर्फ अंग्रेजी दम
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार सिर्फ दावे करती है. जमीनी स्तर पर उन्हें कुछ नहीं मिला है. जिन लोगों के पास जमीन की कागजात है, उन्हें ही लोन मिलती है. खासकर गरीब तबके के लोगों को कुछ नहीं मिलती. सरकार कहती तो है कि वह गरीबों के लिए बहुत कुछ कर रही है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता है. बैंक में जाने पर बैंक का कहना है कि यह गांव उस बैंक के अंदर आता हीं नहीं है. स्थानीय लोगों ने आसपास के सभी स्थानीय बैंकों में जाकर देख लिया. सभी बैंकों ने इस गांव को अपने एरिया के अंदर बताने से इन्कार कर दिया.

मुजफ्फरपुर
लाह की स्टीक

1970 से चल रहा चुड़ी का निर्माण
आपको बता दें कि यहां के कारीगर ऑर्डर और मेटेरियल के अनुसार 50 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए या उससे भी कीमती कंगन बनाया करते थे. यहां लाह से निर्मित चुड़ी भी बनाई जाती थी. इस धंधे को अब गिने-चुने लोगों ने हीं जीवित रखा है. कहा जाता है कि यहां के एक व्यक्ति ने जयपुर जाकर वहां से चुड़ी का निर्माण सिखा था. वर्ष 1970 में उन्होंने वापस आकर यहां पर चु़ड़ी का निर्माण शुरु किया. आसपास के लोगों को भी लाह की चूड़ी बनानी सिखाई. आज इस गांव में 400 ऐसा परिवार है जो इस कार्य में लगा हुआ है.

मुजफ्फरपुर
लहठी बनाते कारीगर

लहठी कारीगरों के ऋण में घोटाला
सेवा यात्रा के दौरान 2011 में मुख्यमंत्री ने उद्योग से जुड़े सभी व्यक्तियों को 1 लाख देने की घोषणा की थी, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लहठी के थोक विक्रेताओं को तो 1 लाख रुपए का ऋण मिला, लेकिन कुछ अल्पसंख्यक लहठी कारीगरों को मात्र 50 हजार रुपए ही मिले. कई लोगों को यह राशि भी नहीं मिली. उसके बाद स्थानीय बैंक ने भी इस योजना में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

पेश है रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर एक समय में लहठी उद्योग के लिए भी विश्व विख्यात हुआ करता था. यहां की बनी लहठी ने दूसरे राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी एक अलग पहचान बना रखी थी. लेकिन, अब इस कारोबार से जुड़े लोगों की आर्थिक तंगी और सरकारी मदद के अभाव से यह व्यवसाय बंद होने के कगार पर आ गई है.

मुजफ्फरपुर
लाह की स्टीक बनाता कारीगर

पलायन कर रहे लोग
लाह की लहठी के निर्माण के लिए विश्व प्रसिद्ध कुढ़नी प्रखंड के चैनपुर वाजिद गांव में अब सन्नाटा पसर गया है. एक समय में यहां की बनी लाह की लहठी की काफी मांग हुआ करती थी. मुजफ्फरपुर से लेकर देश की कई चूड़ी मंडी में यहां के लाह की लहठी की एक खास पहचान हुआ करती थी. मुनाफा कम होने की वजह से उद्यमी इस व्यवसाय से मुंह मोड़ने लगे हैं. इस कारण से सुंदर और कलात्मक चूड़ी बनाने वाले हाथ मजदूरी करने हो विवश हैं. लोग रोजगार के लिए यहां से पलायन कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर
पूरी तरह से तैयार लहठी

सरकार दे रही सिर्फ अंग्रेजी दम
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार सिर्फ दावे करती है. जमीनी स्तर पर उन्हें कुछ नहीं मिला है. जिन लोगों के पास जमीन की कागजात है, उन्हें ही लोन मिलती है. खासकर गरीब तबके के लोगों को कुछ नहीं मिलती. सरकार कहती तो है कि वह गरीबों के लिए बहुत कुछ कर रही है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता है. बैंक में जाने पर बैंक का कहना है कि यह गांव उस बैंक के अंदर आता हीं नहीं है. स्थानीय लोगों ने आसपास के सभी स्थानीय बैंकों में जाकर देख लिया. सभी बैंकों ने इस गांव को अपने एरिया के अंदर बताने से इन्कार कर दिया.

मुजफ्फरपुर
लाह की स्टीक

1970 से चल रहा चुड़ी का निर्माण
आपको बता दें कि यहां के कारीगर ऑर्डर और मेटेरियल के अनुसार 50 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए या उससे भी कीमती कंगन बनाया करते थे. यहां लाह से निर्मित चुड़ी भी बनाई जाती थी. इस धंधे को अब गिने-चुने लोगों ने हीं जीवित रखा है. कहा जाता है कि यहां के एक व्यक्ति ने जयपुर जाकर वहां से चुड़ी का निर्माण सिखा था. वर्ष 1970 में उन्होंने वापस आकर यहां पर चु़ड़ी का निर्माण शुरु किया. आसपास के लोगों को भी लाह की चूड़ी बनानी सिखाई. आज इस गांव में 400 ऐसा परिवार है जो इस कार्य में लगा हुआ है.

मुजफ्फरपुर
लहठी बनाते कारीगर

लहठी कारीगरों के ऋण में घोटाला
सेवा यात्रा के दौरान 2011 में मुख्यमंत्री ने उद्योग से जुड़े सभी व्यक्तियों को 1 लाख देने की घोषणा की थी, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लहठी के थोक विक्रेताओं को तो 1 लाख रुपए का ऋण मिला, लेकिन कुछ अल्पसंख्यक लहठी कारीगरों को मात्र 50 हजार रुपए ही मिले. कई लोगों को यह राशि भी नहीं मिली. उसके बाद स्थानीय बैंक ने भी इस योजना में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

पेश है रिपोर्ट
Intro:उत्तर बिहार की आर्थिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर लहठी के लिए भी एक समय में विश्व विख्यात हुआ करता था। यहां की बनी लहठी दूसरे राज्य ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी थी लेकिन वर्तमान में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक तंगी तथा सरकारी मदद के अभाव में यह व्यवसाय बद से बदतर हो गई है ।


Body:कभी लाह की लहठी के निर्माण के लिए विश्व प्रसिद्ध कुढ़नी प्रखंड के चैनपुर वाजिद गांव में अब सन्नाटा पसर गया है। एक दौर था जब यहां की बनी हुई लाह की लहठी की काफी मांग हुआ करती थी । मुजफ्फरपुर की चूड़ी मंडी से लेकर देश की कई चूड़ी मंडी में यहां की लाह की लहठी खास पहचान हुआ करती थी । लेकिन मुनाफा कम होने की वजह से उद्यमी और इस व्यवसाय से मुंह मोड़ने लगे हैं सुंदर व कलात्मक चूड़ी बनाने वाले हाथ मजदूरी करने को विवश है रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं । किसी जमाने में लहठी निर्माण में लगे उधमियों व कारीगरों से गुलजार इस गांव में अब लहठी उद्योग का खतरा मंडरा रहा है यहां के कारीगर 50 रुपये से लेकर ऑर्डर व मेटेरियल मिलने पर पांच लाख व उससे बेशकीमती कंगन बनाया करते थे। चैनपुरा गांव में ला से निर्मित चोरी बनती थी अब गिने-चुने लोग इस धंधे को जीवित रखा है बताया जाता है कि गांव के एक व्यक्ति यहां के पहले उद्यमी हैं जो जयपुर से चूरू निर्माण का गुण सीकर आए थे वर्ष 1970 में उन्होंने चोरी का निर्माण शुरू किया आसपास के लोगों को भी लाख की चूड़ी बनाना सिखाया जिसके बाद पूरा गांव इस कार्य में लग गया अभी इस गांव में 400 परिवार है जो इस कार्य में लगा हुआ है ।
बाइट मो जले आलम उधमी

बाइट फातिमा खातून महिला कारीगर

बाइट मोहमद वाजिद कारीगर ।

बाइट नसीमा खातून महिला कारीगर
बाइट डॉ अजहरुलहक पूर्व मुखिया , चैनपुर वाजिद पंचायत ।


Conclusion:गौरतलब है कि सेवा यात्रा के दौरान 2011 में मुख्यमंत्री ने उद्योग से जुड़े सभी को एक लाख देने की घोषणा की थी । लेकिन कुछ अल्पसंख्यक लहठी कारीगरों को 50 हजार एवं थोक विक्रेताओं को एक लाख रुपये ऋण मिला ।उसके बाद स्थानीय बैंक ने इस योजना में दिलचस्पी नहीं दिखाई ।
Last Updated : Sep 4, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.