मुजफ्फरपुर: बिहार विश्वविद्यालय की लचर शिक्षा व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर बिहार छात्र संघ ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया. छात्र संघ 9 सूत्री मांगों को लेकर छात्र संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरडीएस कॉलेज से लेकर शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए विश्वविद्यालय कैम्पस पहुंचा.
बिहार छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
'बिहार की लचर शिक्षा व्यवस्था'
छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था एकदम खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि किसी छात्र को विवि से कोई भी काम कराना हो तो उसे पहले दलालों से मिलना पड़ता है. सरकार से लेकर प्रशासन तक कोई भी छात्रों की बात सुनने को तैयार नहीं है.