मुजफ्फरपुर: राज्य में एक सितंबर से नया मोटर वाहन अधिनियम लागू कर दिया गया है. नए ट्रैफिक रूल्स के तहत लापरवाही से पहले से पांच गुना ज्यादा जुर्माना वसूला जा रहा है. लेकिन ऐसा लगता है कि यहां ये सारे नियम सिर्फ आमलोगों पर ही लागू होते हैं. क्योंकि अधिकारी ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं और उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
नहीं पड़ती डीटीओ की नजर
ईटीवी भारत ने जब इस मामले में डीटीओ नजीर अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि अबतक वह 150 गाड़ियां पकड़ चुके हैं. जिसमें 22 से 25 लोगों से हेलमेट नहीं लगाने पर जुर्माना वसूला गया. डीटीओ का कहना है कि अभी कुछ गाड़ियां उनकी नजर में हैं. जिनपर जल्द कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सवाल यह उठता है कि जिले के बड़े-बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कब की जाएगी.