मुजफ्फरपुर: जिले में राजस्थान से किशनंगज ले जाए जा रहे 18 ऊंटों को कांटी पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया. मुक्त ऊंटों में से एक की मौत हो गई. पुलिस ने चार तस्करों को हिरासत में लिया है. इनमें ट्रक चालक अलीगढ़ के मखदुमपुर निवासी बच्चू सिंह, जिला हाथरस के सहपऊ निवासी लवकुश, खलासी महकमपुर, इगलास निवासी गिरिराज, मजदूर निरपुरा, थाना डोगरा जिला बागपत निवासी लियाकत अली शामिल हैं.
गौशाला में रखे गए हैं सभी ऊंट
पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद 17 ऊंटों को गौशाला में रखा गया है. कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद सभी ऊंटों को राजस्थान भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस को ऊंट तस्करी की सूचना मिली थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सभी ऊंटो को बरामद कर लिया.
राजस्थान से किशनगंज ले जाये जा रहे थे ऊंट
पुलिस ने बताया कि ऊंटों के पांव अमानवीय तरीके से बांध कर ट्रक पर रखा गया था. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक इन ऊंटों को बारह चक्का ट्रक पर बांधकर राजस्थान से किशनगंज ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास आवश्यक कागजात नहीं थे. बंधे होने की वजह से ऊंटों के पांव फूल गए थे. जिसके बाद सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं. उन्होंने बताया कि सभी ऊंटों को गौशाला में रखा गया है. कानूनी प्रकिया के बाद सबको राजस्थान भेजा जाएगा.