ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: तस्करी कर लाए जा रहे 18 ऊंटों को कराया गया मुक्त, 4 गिरफ्तार - Kanti police caught arrested four camel smuggler

पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद 17 ऊंटों को गौशाला में रखा गया है. कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद सभी ऊंटों को राजस्थान भेजा जाएगा.

कांटी पुलिस ने दबोचे ऊंट तस्कर
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 12:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में राजस्थान से किशनंगज ले जाए जा रहे 18 ऊंटों को कांटी पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया. मुक्त ऊंटों में से एक की मौत हो गई. पुलिस ने चार तस्करों को हिरासत में लिया है. इनमें ट्रक चालक अलीगढ़ के मखदुमपुर निवासी बच्चू सिंह, जिला हाथरस के सहपऊ निवासी लवकुश, खलासी महकमपुर, इगलास निवासी गिरिराज, मजदूर निरपुरा, थाना डोगरा जिला बागपत निवासी लियाकत अली शामिल हैं.

Muzaffarpur
इसी ट्रक में लदे थे ऊंट

गौशाला में रखे गए हैं सभी ऊंट
पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद 17 ऊंटों को गौशाला में रखा गया है. कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद सभी ऊंटों को राजस्थान भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस को ऊंट तस्करी की सूचना मिली थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सभी ऊंटो को बरामद कर लिया.

कांटी पुलिस ने दबोचे ऊंट तस्कर, 18 ऊंटों को कराया मुक्त

राजस्थान से किशनगंज ले जाये जा रहे थे ऊंट
पुलिस ने बताया कि ऊंटों के पांव अमानवीय तरीके से बांध कर ट्रक पर रखा गया था. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक इन ऊंटों को बारह चक्का ट्रक पर बांधकर राजस्थान से किशनगंज ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास आवश्यक कागजात नहीं थे. बंधे होने की वजह से ऊंटों के पांव फूल गए थे. जिसके बाद सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं. उन्होंने बताया कि सभी ऊंटों को गौशाला में रखा गया है. कानूनी प्रकिया के बाद सबको राजस्थान भेजा जाएगा.

Muzaffarpur
जानकारी देते जिले के पशु पालन अधिकारी

मुजफ्फरपुर: जिले में राजस्थान से किशनंगज ले जाए जा रहे 18 ऊंटों को कांटी पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया. मुक्त ऊंटों में से एक की मौत हो गई. पुलिस ने चार तस्करों को हिरासत में लिया है. इनमें ट्रक चालक अलीगढ़ के मखदुमपुर निवासी बच्चू सिंह, जिला हाथरस के सहपऊ निवासी लवकुश, खलासी महकमपुर, इगलास निवासी गिरिराज, मजदूर निरपुरा, थाना डोगरा जिला बागपत निवासी लियाकत अली शामिल हैं.

Muzaffarpur
इसी ट्रक में लदे थे ऊंट

गौशाला में रखे गए हैं सभी ऊंट
पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद 17 ऊंटों को गौशाला में रखा गया है. कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद सभी ऊंटों को राजस्थान भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस को ऊंट तस्करी की सूचना मिली थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सभी ऊंटो को बरामद कर लिया.

कांटी पुलिस ने दबोचे ऊंट तस्कर, 18 ऊंटों को कराया मुक्त

राजस्थान से किशनगंज ले जाये जा रहे थे ऊंट
पुलिस ने बताया कि ऊंटों के पांव अमानवीय तरीके से बांध कर ट्रक पर रखा गया था. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक इन ऊंटों को बारह चक्का ट्रक पर बांधकर राजस्थान से किशनगंज ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास आवश्यक कागजात नहीं थे. बंधे होने की वजह से ऊंटों के पांव फूल गए थे. जिसके बाद सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं. उन्होंने बताया कि सभी ऊंटों को गौशाला में रखा गया है. कानूनी प्रकिया के बाद सबको राजस्थान भेजा जाएगा.

Muzaffarpur
जानकारी देते जिले के पशु पालन अधिकारी
Intro:मुज़फ्फरपुर में राजस्थान से किशनंगज ले जाए जा रहे 18 ऊंटों को कांटी पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया। मुक्त ऊंटों में से एक की मौत हो गई। पुलिस ने चार तस्करों को हिरासत में लिया है। इनमें ट्रक चालक अलीगढ़ के मखदुमपुर निवासी बच्चू सिंह, जिला हाथरस के सहपऊ निवासी लवकुश, खलासी महकमपुर, इगलास निवासी गिरिराज, मजदूर निरपुरा, थाना डोगरा, जिला बागपत निवासी लियाकत अली शामिल हैं। मेडिकल जांच के बाद 17 ऊंटों को गोशाला में रखा गया है। कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद सभी ऊंटों को राजस्थान भेजा जाएगा। Body: बताया जाता है कि कांटी पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक पर लाद कर ऊंटों को ले जाया जा रहा है। अमानवीय तरीके से ऊंटों का पांव बांध कर ट्रक पर रखा गया था। जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक इन ऊंटों को राजस्थान से किशनगंज ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास आवश्यक कागजात नहीं थे। 12 चक्का ट्रक पर आमनवीय तरीके से ऊंटों को बांध कर ले जाया जा रहा था। बंधे होने की वजह से ऊंटों के पांव फूल गए थे। सभी को आवश्यक दवाएं दी गई। ऊंट फिलहाल गोशाला में रखे गए हैं। कानूनी प्रकिया के बाद सबको राजस्थान भेजा जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि मवेशियों की तस्करी का खेल काफी दिनों से चल रहा है। ऊंटों की तस्करी को लेकर उन्हें जानकारी मिली। इसकी सूचना कांटी पुलिस को दी गई। 
Byte जिला पशुपालन पदाधिकारी मुज़फ्फरपुरConclusion:कांटी पुलिस ने की कार्रवाई पांव बांधने की वजह से ऊंटों की हालत खराब। एक की मौत मेडिकल जांच के बाद 17 ऊंट गोशाला के हवाले भेजे जाएंगे राजस्थान।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.