ETV Bharat / city

बिहार के MLC को मिली धमकी.. 1 करोड़ दो वरना AK 47 से भून डालेंगे - ETV HINDI NEWS

JDU के MLC प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह (JDU MLC Candidate Dinesh Prasad Singh) से बेखौफ अपराधियों ने फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर AK-47 से भूनकर हत्या की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट....

बिहार के MLC को मिली धमकी
बिहार के MLC को मिली धमकी
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:25 AM IST

मुजफ्फरपुर: JDU के MLC प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह को जान से मारने की धमकी (Threat to JDU Leader Dinesh Prasad Singh) मिली है. मगंलवार को अपराधियों ने फोन पर उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी (Extortion Demand From JDU MLC Dinesh Prasad Singh) और नहीं देने पर AK-47 से भूनकर हत्या करने की धमकी दी. वहीं इस घटना को लेकर उनके निजी सचिव चंद्रभूषण कुमार ने मामले में सदर थाने में केस दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें- Big Breaking : मुकेश सहनी को मिली जान से मारने की धमकी!

JDU एमएलसी प्रत्याशी को मिली हत्या की धमकी: बता दें कि, जैसे ही दिनेश प्रसाद सिंह के नाम की घोषणा जदयू एमएलसी प्रत्याशी के रूप में हुई. उनसे रंगदारी की मांग की गई. उनके मोबाइल पर दोपहर 2:17 बजे पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया. थोड़ी देर बाद उसी नंबर से कॉल भी किया गया और फोन करने वाले ने मैसेज पढ़ने की बात कही. उनके निजी सचिव चंद्रभूषण ने जब मैसेज पढ़ा तो उसमें एक करोड़ रंगदारी की मांग की गई थी. साथ ही पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी गई थी. अपराधियों ने लिखा था कि जगह मैं तय करूंगा, साथ ही चालाकी करने पर बीबीगंज स्थित घर पर पहुंच कर AK-47 से हत्या कर देंगे.

टावर लोकेशन किया जा रहा ट्रेस: सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस फोन नम्बर से धमकी भरा कॉल आया था उसका CDR और टावर लोकेशन खंगाला जा रहा है. केस का आइओ प्रशिक्षु दारोगा ललन कुमार को बनाया गया है. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग SSP जयंतकांत कर रहे हैं. इस मामले को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. विशेष पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर की सीडीआर और टावर लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जदयू नेता से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

चुनावी रंजिश में विवाद होने की आशंका: दरअसल, दिनेश प्रसाद सिंह से एक प्रत्याशी के साथ चुनावी रंजिश में विवाद होने की आशंका खुफिया विभाग ने भी जतायी थी. दो साल पहले भी उन्हें फोन पर धमकी मिली थी. बिहार में 4 अप्रैल को एमलसी चुनाव होना हैं जहां एक तरफ जदयू ने दिनेश प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं आरजेडी ने बाहुबली शंभु सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस पहले दिनेश प्रसाद सिंह तीन बार एमएलसी रह चुके हैं. पहली बार निर्दलीय एमएलसी बने थे लेकिन दूसरी और तीसरी बार उन्होंने जदयू के सिंबल से चुनाव जीता था. चौथी बार भी जदयू ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: JDU के MLC प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह को जान से मारने की धमकी (Threat to JDU Leader Dinesh Prasad Singh) मिली है. मगंलवार को अपराधियों ने फोन पर उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी (Extortion Demand From JDU MLC Dinesh Prasad Singh) और नहीं देने पर AK-47 से भूनकर हत्या करने की धमकी दी. वहीं इस घटना को लेकर उनके निजी सचिव चंद्रभूषण कुमार ने मामले में सदर थाने में केस दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें- Big Breaking : मुकेश सहनी को मिली जान से मारने की धमकी!

JDU एमएलसी प्रत्याशी को मिली हत्या की धमकी: बता दें कि, जैसे ही दिनेश प्रसाद सिंह के नाम की घोषणा जदयू एमएलसी प्रत्याशी के रूप में हुई. उनसे रंगदारी की मांग की गई. उनके मोबाइल पर दोपहर 2:17 बजे पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया. थोड़ी देर बाद उसी नंबर से कॉल भी किया गया और फोन करने वाले ने मैसेज पढ़ने की बात कही. उनके निजी सचिव चंद्रभूषण ने जब मैसेज पढ़ा तो उसमें एक करोड़ रंगदारी की मांग की गई थी. साथ ही पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी गई थी. अपराधियों ने लिखा था कि जगह मैं तय करूंगा, साथ ही चालाकी करने पर बीबीगंज स्थित घर पर पहुंच कर AK-47 से हत्या कर देंगे.

टावर लोकेशन किया जा रहा ट्रेस: सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस फोन नम्बर से धमकी भरा कॉल आया था उसका CDR और टावर लोकेशन खंगाला जा रहा है. केस का आइओ प्रशिक्षु दारोगा ललन कुमार को बनाया गया है. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग SSP जयंतकांत कर रहे हैं. इस मामले को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. विशेष पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर की सीडीआर और टावर लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जदयू नेता से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

चुनावी रंजिश में विवाद होने की आशंका: दरअसल, दिनेश प्रसाद सिंह से एक प्रत्याशी के साथ चुनावी रंजिश में विवाद होने की आशंका खुफिया विभाग ने भी जतायी थी. दो साल पहले भी उन्हें फोन पर धमकी मिली थी. बिहार में 4 अप्रैल को एमलसी चुनाव होना हैं जहां एक तरफ जदयू ने दिनेश प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं आरजेडी ने बाहुबली शंभु सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस पहले दिनेश प्रसाद सिंह तीन बार एमएलसी रह चुके हैं. पहली बार निर्दलीय एमएलसी बने थे लेकिन दूसरी और तीसरी बार उन्होंने जदयू के सिंबल से चुनाव जीता था. चौथी बार भी जदयू ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.