मुजफ्फरपुर: जिले के उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अधिकारियों ने मनियारी थाना क्षेत्र के बागी गांव में छापेमारी के दौरान लाखों की शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जबकि कारोबारी का एक साथी फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
47 कार्टन शराब बरामद
उत्पाद विभाग के अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि बागी गांव में शराब का कारोबार किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए टीम का गठन किया गया था. टीम ने मनियारी थाना क्षेत्र के बागी गांव के दो घरों में छापमारी कर 47 कार्टन शराब के साथ कारोबारी अखिलेश को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. शराब की अनुमानित कीमत 4 लाख रूपये बताई जा रही है. वहीं, फरार कारोबारी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
विशेष पुलिस टीम ने मारा था छापा
बीते दिनों विशेष पुलिस टीम ने कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी इलाके के चारकोरिया समेत आसपास के कई गांवों में सक्रिय शराब माफियाओं और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. टीम ने वहां से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को अपराधियों के पास से 16 बाइक, शराब समेत अन्य सामान भी बरामद किए थे.