ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में फिर डबल मर्डर, एक की हत्या के बाद दूसरे को पीट-पीटकर मार डाला - etv bharat

मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बहदिनपुर गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है. एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर (Crime in Muzaffarpur) दी गयी. वहीं, मृतक के परिजनों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

Crime in Muzaffarpur
Crime in Muzaffarpur
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Mar 7, 2022, 10:53 AM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना (Paru police station in Muzaffarpur district) क्षेत्र के बहदिनपुर गांव में उस समय मातमी माहौल पसर गया जब गांव के ही विजय कुमार भगत की धारदार हथियार से हत्या कर (Double murder in Muzaffarpur) दी गयी. इसके बाद दो युवक मुन्ना कुमार और सोनू कुमार मृतक विजय कुमार भगत की डेड बॉडी को लेकर उसके घर पहुंचे. जैसे ही परिजनों ने विजय भगत के शव को देखा, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.

जानकारी के मुताबिक बीती रात बहदिनपुर निवासी सत्यनारायण प्रसाद के बेटे 25 वर्षीय विजय कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. विजय की हत्या देवरिया थाना इलाके में झपही देवी स्थान के आसपास की गई थी. सड़क पर उसका शव पड़ा हुआ था. विजय को पहचानने वाले दो युवक उसकी डेड बॉडी लेकर रात को ही बहदिनपुर पहुंचे. यह देखते ही मृतक विजय के परिवार में चीख-पुकार मच गई. सभी परिजन रोने लगे. इसी बीच लोगों ने डेड बॉडी लेकर आए युवकों से पूछताछ शुरू की.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

अचानक वहां मौजूद भीड़ ने दोनों युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. देखते ही देखते मुन्ना कुमार की पीट-पीटकर मौके पर ही हत्या कर दी गयी. वहीं सोनू कुमार को पीट कर अधमरा कर दिया. उसके हाथ पैर में कील ठोक दिया है. इतना ही नहीं, उसके नाखून भी उखाड़ दिये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से सोनू को छुड़ाया और अपने साथ लेकर पारू थाना की ओर निकल गयी.

वहीं विजय कुमार भगत और मुन्ना कुमार की डेड बॉडी अभी मौके पर ही पड़ी है. साथ ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल के पास कैंप कर रही है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा कि विजय कुमार भगत नाम के व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या के बाद डेड बॉडी को पहुंचाने आए दो युवकों में से एक युवक मुन्ना कुमार की परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Crime In Lakhisarai : घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या, 4 साल पहले हुए मर्डर से तार जुड़े होने की आशंका

दूसरे युवक सोनू कुमार को भी मारने का प्लान था लेकिन समय रहते पुलिस की टीम पहुंची और उसे भीड़ उसे छुड़ा लिया. वह भी घायल है. उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए भेजा है. पूरे मामले की तफ्तीश चल रही है. मौके पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक विजय कुमार भगत की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. वह अवैध शराब के धंधे से जुड़ा था. पुलिस की मानें तो सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना (Paru police station in Muzaffarpur district) क्षेत्र के बहदिनपुर गांव में उस समय मातमी माहौल पसर गया जब गांव के ही विजय कुमार भगत की धारदार हथियार से हत्या कर (Double murder in Muzaffarpur) दी गयी. इसके बाद दो युवक मुन्ना कुमार और सोनू कुमार मृतक विजय कुमार भगत की डेड बॉडी को लेकर उसके घर पहुंचे. जैसे ही परिजनों ने विजय भगत के शव को देखा, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.

जानकारी के मुताबिक बीती रात बहदिनपुर निवासी सत्यनारायण प्रसाद के बेटे 25 वर्षीय विजय कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. विजय की हत्या देवरिया थाना इलाके में झपही देवी स्थान के आसपास की गई थी. सड़क पर उसका शव पड़ा हुआ था. विजय को पहचानने वाले दो युवक उसकी डेड बॉडी लेकर रात को ही बहदिनपुर पहुंचे. यह देखते ही मृतक विजय के परिवार में चीख-पुकार मच गई. सभी परिजन रोने लगे. इसी बीच लोगों ने डेड बॉडी लेकर आए युवकों से पूछताछ शुरू की.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

अचानक वहां मौजूद भीड़ ने दोनों युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. देखते ही देखते मुन्ना कुमार की पीट-पीटकर मौके पर ही हत्या कर दी गयी. वहीं सोनू कुमार को पीट कर अधमरा कर दिया. उसके हाथ पैर में कील ठोक दिया है. इतना ही नहीं, उसके नाखून भी उखाड़ दिये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से सोनू को छुड़ाया और अपने साथ लेकर पारू थाना की ओर निकल गयी.

वहीं विजय कुमार भगत और मुन्ना कुमार की डेड बॉडी अभी मौके पर ही पड़ी है. साथ ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल के पास कैंप कर रही है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा कि विजय कुमार भगत नाम के व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या के बाद डेड बॉडी को पहुंचाने आए दो युवकों में से एक युवक मुन्ना कुमार की परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Crime In Lakhisarai : घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या, 4 साल पहले हुए मर्डर से तार जुड़े होने की आशंका

दूसरे युवक सोनू कुमार को भी मारने का प्लान था लेकिन समय रहते पुलिस की टीम पहुंची और उसे भीड़ उसे छुड़ा लिया. वह भी घायल है. उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए भेजा है. पूरे मामले की तफ्तीश चल रही है. मौके पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक विजय कुमार भगत की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. वह अवैध शराब के धंधे से जुड़ा था. पुलिस की मानें तो सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 7, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.