ETV Bharat / city

बड़ी लापरवाही: मड़वन PHC के ऑपरेशन थियेटर में दिखा कुत्ता, शिशुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल - etv news

मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से एक कुत्ता ओटी में उपयोग करने वाले कपड़े को लेकर बड़े आराम से निकला. लेकिन, अस्पताल कर्मियों की इसकी भनक तक नहीं लगी. ऐसे में मासूमों की सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:05 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सरकारी अस्पताल में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां अस्पताल में एक कुत्ता ऑपरेशन थियेटर से उपयोग किए हुए कपड़े के साथ दिखा. जिसके बाद नवजात शिशुओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कोरोना रिपोर्ट के लिए भटकाते रहे डॉक्टर, इलाज नहीं मिलने से बच्ची ने तोड़ा दम

दरअसल, जिले के मड़वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से एक कुत्ता ओटी में उपयोग किए हुए कपड़े को लेकर बड़े आराम से निकला. लेकिन, अस्पताल कर्मियों को ना तो इसकी भनक लगी और ना ही देखना उचित समझा. ऐसे में मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में नवजात शिशुओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

देखें वीडियो

पूरी घटना का वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है, जिसके बाद पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने कहा कि वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. पीएचसी प्रभारी को इसके लिए निर्देशित किया गया है. जांच के बाद जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में नवजात की जान! अस्पताल दर अस्पताल भटकने के बाद आखिरकार नसीब हुआ हॉस्पिटल

लेकिन, सवाल ये उठता है कि मुजफ्फरपुर का स्वास्थ्य महकमा लगातार विवादों में रहता है, बावजूद इसके विभाग के कर्मियों की लापरवाही कम होने का नाम ही नहीं लेती है. सरकार या स्वास्थ्य विभाग तमाम दावे जरूर करते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कारनामे दावों की हकीकत की पोल खोल देते हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सरकारी अस्पताल में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां अस्पताल में एक कुत्ता ऑपरेशन थियेटर से उपयोग किए हुए कपड़े के साथ दिखा. जिसके बाद नवजात शिशुओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कोरोना रिपोर्ट के लिए भटकाते रहे डॉक्टर, इलाज नहीं मिलने से बच्ची ने तोड़ा दम

दरअसल, जिले के मड़वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से एक कुत्ता ओटी में उपयोग किए हुए कपड़े को लेकर बड़े आराम से निकला. लेकिन, अस्पताल कर्मियों को ना तो इसकी भनक लगी और ना ही देखना उचित समझा. ऐसे में मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में नवजात शिशुओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

देखें वीडियो

पूरी घटना का वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है, जिसके बाद पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने कहा कि वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. पीएचसी प्रभारी को इसके लिए निर्देशित किया गया है. जांच के बाद जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में नवजात की जान! अस्पताल दर अस्पताल भटकने के बाद आखिरकार नसीब हुआ हॉस्पिटल

लेकिन, सवाल ये उठता है कि मुजफ्फरपुर का स्वास्थ्य महकमा लगातार विवादों में रहता है, बावजूद इसके विभाग के कर्मियों की लापरवाही कम होने का नाम ही नहीं लेती है. सरकार या स्वास्थ्य विभाग तमाम दावे जरूर करते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कारनामे दावों की हकीकत की पोल खोल देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.