ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में केले से लदा ट्रक पलटा, चालक और खलासी केबिन में फंसा

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित होकर एक केले से लदा ट्रक हाइवे के किनारे गड्ढे में पलट गया. जिससे चालक और खलासी दोनों जख्मी हो गये. फिलहाल दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Banana truck overturned in Muzaffarpur
Banana truck overturned in Muzaffarpur
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 10:39 AM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना (Sakra police station of Muzaffarpur district) के रेपुरा में अनियंत्रित होकर एक केले से लदा ट्रक हाइवे के किनारे गड्ढे में पलट (Banana loaded truck overturned in Muzaffarpur) गया. चालक और खलासी दोनों ट्रक के अंदर ही फंस गए . घटना के बाद आस पास अफरा-तफरी मच गई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक और खलासी को जख्मी हालत में बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सकरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - जलजमाव से 'स्मार्ट सिटी' मुजफ्फरपुर का रंग हुआ बदरंग, मोतीझील में भरा बदबूदार पानी

छपरा जा रहा था केले से लदा ट्रक: स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि नीतीश कुमार (sarpanch representative nitish kumar) ने बताया कि ट्रक पर केला लोड है. जिसे नवगछिया से लोड कर छपरा ले जा रहा था. रेपुरा में अचानक से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रक हाइवे से गड्ढे में जाकर पलट गया.

ट्रक मालिक को दी गयी सूचना: स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि ट्रक ड्राइवर को नींद आ गयी होगी. जिस कारण ये हादसा हुआ. इसलिए उन्हें कूदकर भागने का भी मौका नहीं मिला. ट्रक पर लोड केला सुरक्षित है. ट्रक मालिक को भी सूचना दे दी गयी है.

ये भी पढ़ें - न नाव की व्यवस्था.. न कम्युनिटी किचन, 20 दिन से बाढ़ में फंसी सैकड़ों लोगों की जान

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना (Sakra police station of Muzaffarpur district) के रेपुरा में अनियंत्रित होकर एक केले से लदा ट्रक हाइवे के किनारे गड्ढे में पलट (Banana loaded truck overturned in Muzaffarpur) गया. चालक और खलासी दोनों ट्रक के अंदर ही फंस गए . घटना के बाद आस पास अफरा-तफरी मच गई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक और खलासी को जख्मी हालत में बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सकरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - जलजमाव से 'स्मार्ट सिटी' मुजफ्फरपुर का रंग हुआ बदरंग, मोतीझील में भरा बदबूदार पानी

छपरा जा रहा था केले से लदा ट्रक: स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि नीतीश कुमार (sarpanch representative nitish kumar) ने बताया कि ट्रक पर केला लोड है. जिसे नवगछिया से लोड कर छपरा ले जा रहा था. रेपुरा में अचानक से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रक हाइवे से गड्ढे में जाकर पलट गया.

ट्रक मालिक को दी गयी सूचना: स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि ट्रक ड्राइवर को नींद आ गयी होगी. जिस कारण ये हादसा हुआ. इसलिए उन्हें कूदकर भागने का भी मौका नहीं मिला. ट्रक पर लोड केला सुरक्षित है. ट्रक मालिक को भी सूचना दे दी गयी है.

ये भी पढ़ें - न नाव की व्यवस्था.. न कम्युनिटी किचन, 20 दिन से बाढ़ में फंसी सैकड़ों लोगों की जान

Last Updated : Sep 3, 2022, 10:39 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.