मधुबनीः बिहार के मधुबनी में पुलिस की कस्टडी से एक चोर भाग (Thief escapes from police station in Madhubani) निकला. चोर को थाने में हाजत में बंद न करके कंप्यूटर रूम में रखा गया था. चोर ने कंप्यूचर रूम की खिड़की तोड़ दी और उससे फरार हो गया. चोर के भाग जाने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. उसे रविवार की रात चोरी करते हुए पकड़ा गया था. यह घटना झंझारपुर थाना की है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी में बंद घर में चोरों का तांडव, ताला तोड़कर ज्वेलरी और बर्तन तक लेकर चंपत हुए चोर
थाने के कंप्यूटर रूम में बंद था चोरः झंझारपुर थाना के नगर पंचायत के कन्हौली स्थित वार्ड 3 में मां काली कबाड़ खाना में रविवार रात को चोरी करते एक चोर को कबाड़ मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस वहां पहुंचकर चोर को थाना ले लाई और हाजत में बंद करके दूसरे तल्ले पर कंप्यूटर रूम में बंद कर दिया. रूम में बंद चोर ने खिड़की तोड़ दी और वहां से भाग गया. झंझारपुर थाना अध्यक्ष राशिद परवेज ने बताया कि कबाड़ी की दुकान से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था. जिसे कंप्यूटरों में बंद कर दिया गया था, लेकिन चोर खिड़की तोड़कर फरार हो गया. चौकीदार को उसके घर पर पूछताछ के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
चोरी करते रंगेहाथ धराया था चोरः चोर कबाड़ दुकान की गेट के पास माटी खोद कर अंदर घुस गया था और गल्ला से 15 हजार रुपया के आसपास चोरी की थी. तभी कबाड़ मालिक सोने आया तो चोर अपनी बाइक छोड़कर दूसरी तरफ से भाग कर कुछ देर बाद अपना बाइक लेने आया. तब कबाड़ मालिक ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चोर की पहचान थाना क्षेत्र के कन्हौली वार्ड 2 निवासी समसाद मंसूरी के रूप में किया गया है. पुलिस ने भागने के आरोप का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन सवाल यह है कि चोर को हाजत में बंद क्यों नहीं किया गया. क्या थानाध्यक्ष उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे. जब हाजत है तो चोर को हाजत में बंद नहीं कर के ऊपर रूम में बंद करने का क्या औचित्य है.
"कबाड़ी की दुकान से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था. जिसे कंप्यूटर रूम में बंद कर दिया गया था, लेकिन चोर खिड़की तोड़कर फरार हो गया. चौकीदार को उसके घर पर पूछताछ के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है" - राशिद परवेज, थानाध्यक्ष, झंझारपुर थाना
ये भी पढ़ेंः मधुबनी में भीषण चोरी, कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए 10 लाख के जेवरात