मधुबनी: बिहार के मधुबनी में माता-पिता ने अपनी बेटी को जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसलस एक डॉक्टर दंपत्ति ने बेटी को चांद पर जमीन (Doctor Couple Gifted Land on Moon to Daughter) गिफ्ट किया है. जिले के झंझारपुर के रहने वाले डॉ. सुरबिंदर कुमार झा ने अपनी बेटी आस्था भारद्वाज के 10वें जन्मदिन पर चांद पर 1 एकड़ जमीन रजिस्ट्री करवाई है. इस खास दिन दंपत्ति ने पांचवीं में पढ़ने वाली बेटी को रजिस्ट्री पेपर गिफ्ट में सौंपा है.
ये भी पढ़ें: चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बने बिहार के इफ्तेखार रहमानी
'निजी नर्सिंग होम में कार्यरत हैं डॉक्टर दंपत्ति': दरभंगा जिले के मौबेहट के रहने वाले यह डॉक्टर दंपत्ति झंझारपुर नगर पंचायत में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत हैं. डॉ. सुरबिंदर कुमार झा ने बताया की बेटी शान है, बेटी अरमान है, बेटी धरती की अभिमान है. उन्होंने कहा कि हमारे खानदान में जन्मी आस्था पहली बेटी है. इसी खुशी में वे दोनों उसके जन्मदिन पर कुछ अलग गिफ्ट देने की सोच रहे थे, जो 25 फरवरी 2022 को पूरा हुआ. यह जमीन के रजिस्ट्री पेपर के साथ चांद पर कभी जाने का एयर टिकट भी उपलब्ध कराया है.
डेढ़ वर्ष पहले प्रक्रिया शुरू: डॉ. सुरबिंदर कुमार झा ने कहा कि चांद पर जमीन (Land on Moon) खरीद कर बेटी को गिफ्ट में देने के लिए डेढ़ वर्ष पहले प्रक्रिया शुरू की थी. इसके लिए पहले उन्होंने विभिन्न वेबसाइट पर इसकी प्रक्रिया तलाशी और खरीदारी का माध्यम खोजा. जिसमें अमेरिका के कैलिफोर्निया के लूना सोसायटी के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होने इस सोसायटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया. जिसके जबाव में उनका और बेटी के नाम से पासपोर्ट और वहां के इंडियन एंबेसी का क्लीरियेंस ऑर्डर मांगा गया.
हीरा व्यवसायी को देखकर इच्छा जगी: डॉ. सुरबिंदर कुमार झा ने बताया कि एक हीरा व्यवसायी के द्वारा भी चांद पर जमीन खरीदने के बाद से इन दंपत्ति डॉक्टर्स के मन में जिज्ञासा थी कि मैं भी अपनी बेटी को चांद पर जमीन खरीद कर दूंगा. करीब डेढ़ वर्ष से इसके पीछे वह लगे रहे और आखिरकार उन्हें सफलता मिली. कागजी प्रक्रिया करने के बाद 27 जनवरी 2022 को स्पीड पोस्ट से रजिस्ट्री का पेपर भेजा गया. सोसायटी ने चांद पर जमीन खरीदने की प्रकिया कर उनसे जमीन की कीमत व रजिस्ट्री शुल्क की राशि पेपल एप से भुगतान करवाया था.
ये भी पढ़ें: मिलिए बिहार के नीरज गिरि से, जिन्होंने अपने नाम करवायी चांद की एक एकड़ जमीन
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP