ETV Bharat / city

जलजमाव से जूझ रहे लोग, सड़कों पर चल रही ट्यूब की नाव - ललियाही

लोहियानगर, महंत नगर और ललियाही इलाके में जलजमाव की समस्या है. इन इलाकों में 5 से 7 फीट पानी भरा हुआ है. जिसके चलते इलाके के लोग ट्यूब की नाव बना कर आवागमन कर रहे हैं. लोगों की मानें तो पिछले 1 महीने से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं.

जलजमाव
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:49 PM IST

कटिहार: राज्य में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण सूबे के अधिकतर जिले बाढ़ और जलजमाव से जूझ रहे हैं. कटिहार में भी भारी बारिश के कारण जलजमाव और बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो गई थी. बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण जिले के छह प्रखंडों में बाढ़ जैसे हालात थे. जिससे लगभग 3 लाख लोग प्रभावित हुए थे. वहीं, 20 दिन से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी निचले इलाकों से पानी नहीं निकल पाया. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने प्रभावित इलाकों को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों का हाल जाना.

Katihar
समस्या बताता स्थानीय

ट्यूब की नाव से आवागमन कर रहे लोग
कटिहार नगर निगम के लोहियानगर, महंत नगर और ललियाही इलाके में जलजमाव की समस्या है. इन इलाकों में 5 से 7 फीट पानी भरा हुआ है. जिसके चलते इलाके के लोग ट्यूब की नाव बना कर आवागमन कर रहे हैं. लोगों की मानें तो पिछले 1 महीने से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. लोग घरों में कैद हो गए हैं. इलाके के सोनू चौधरी बताते हैं पिछले 1 महीने से यहां पानी भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी तक नगर निगम की ओर से पानी निकालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इलाके के बुजुर्गों को आने-जाने में दिक्कत होती है.

जलजमाव से लोग परेशान, सड़को पर चल रही ट्यूब की नाव

आंदोलन की चेतावनी
जलजमाव वाले इलाके का दौरा करने पहुंचे राजद नेता समरेंद्र कुणाल बताते हैं कि नगर निगम वार्ड संख्या 12 के लगभग 200 घर बाढ़ से प्रभावित हैं. कारी कोसी नदी का पानी इलाके में भर गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी भयावह है कि बिजली के तार भी बांस के खंभे पर टिके हुए हैं. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है‌. उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि इस इलाके के लोगों का 1 साल का टैक्स फ्री करें और 24 घंटे के अंदर पानी निकालने का काम करें. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में पानी निकालने का काम नहीं किया गया तो सभी लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क को जाम करने का चेतावनी भी दी है.

Katihar
राजद नेता समरेंद्र कुणाल

कटिहार: राज्य में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण सूबे के अधिकतर जिले बाढ़ और जलजमाव से जूझ रहे हैं. कटिहार में भी भारी बारिश के कारण जलजमाव और बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो गई थी. बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण जिले के छह प्रखंडों में बाढ़ जैसे हालात थे. जिससे लगभग 3 लाख लोग प्रभावित हुए थे. वहीं, 20 दिन से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी निचले इलाकों से पानी नहीं निकल पाया. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने प्रभावित इलाकों को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों का हाल जाना.

Katihar
समस्या बताता स्थानीय

ट्यूब की नाव से आवागमन कर रहे लोग
कटिहार नगर निगम के लोहियानगर, महंत नगर और ललियाही इलाके में जलजमाव की समस्या है. इन इलाकों में 5 से 7 फीट पानी भरा हुआ है. जिसके चलते इलाके के लोग ट्यूब की नाव बना कर आवागमन कर रहे हैं. लोगों की मानें तो पिछले 1 महीने से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. लोग घरों में कैद हो गए हैं. इलाके के सोनू चौधरी बताते हैं पिछले 1 महीने से यहां पानी भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी तक नगर निगम की ओर से पानी निकालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इलाके के बुजुर्गों को आने-जाने में दिक्कत होती है.

जलजमाव से लोग परेशान, सड़को पर चल रही ट्यूब की नाव

आंदोलन की चेतावनी
जलजमाव वाले इलाके का दौरा करने पहुंचे राजद नेता समरेंद्र कुणाल बताते हैं कि नगर निगम वार्ड संख्या 12 के लगभग 200 घर बाढ़ से प्रभावित हैं. कारी कोसी नदी का पानी इलाके में भर गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी भयावह है कि बिजली के तार भी बांस के खंभे पर टिके हुए हैं. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है‌. उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि इस इलाके के लोगों का 1 साल का टैक्स फ्री करें और 24 घंटे के अंदर पानी निकालने का काम करें. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में पानी निकालने का काम नहीं किया गया तो सभी लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क को जाम करने का चेतावनी भी दी है.

Katihar
राजद नेता समरेंद्र कुणाल
Intro:कटिहार

पिछले दिनों हो गए मूसलाधार बारिश के कारण पूरा बिहार जलजमाव से ग्रसित था। सूबे का हर जिला बाढ़ और जलजमाव के कारण परेशान था। कुछ जगहों पर अभी भी बारिश का पानी नहीं निकला है जिस कारण लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहा है।Body:कटिहार में भी भारी बारिश के कारण जल जमाव तथा भीषण बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो गई थी। बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण छह प्रखंड में बाढ़ जैसे हालात थे जिस कारण लगभग 3 लाख लोग प्रभावित हुए थे। 20 दिन से भी ज्यादा समय गुजरने के बाद भी निचले इलाके से पानी नहीं निकला है नतीजतन लोग आज भी परेशान हैं।

कटिहार नगर निगम का निचला इलाका वार्ड संख्या 12,10 और 7 लोहियानगर, महंत नगर और ललियाही में बारिश के पानी के कारण अभी भी जलजमाव की समस्या है। इलाके में 5 से 7 फुट पानी फैला हुआ है जिस कारण लोग ट्यूब का नाव बना कर आवागमन कर रहे हैं। लोगों की मानें तो पिछले 1 महीने से बच्चे स्कूल तक नहीं जा रहे हैं। लोग घरों में कैद हो गए हैं।Conclusion:स्थानीय निवासी सोनू चौधरी बताते हैं पिछले 1 महीने से इनके इलाके में पानी फैला हुआ है लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से पानी निकालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बच्चे भी 1 महीने से स्कूल नहीं जा रहे हैं लोग घरों में दुबके हुए हैं। बूढ़े बुजुर्गों को आने जाने में कठिनाई होती है। स्थानीय लोगों के द्वारा ट्यूब का नाव बना कर आवागमन किया जा रहा हैं।

जलजमाव वाले इलाके का दौरा करने पहुंचे राजद नेता समरेंद्र कुणाल बताते हैं नगर निगम वार्ड संख्या 12 के लगभग 200 घर बाढ़ से प्रभावित है। कारी कोशी नदी का पानी इलाके में फैल गया है जिससे लोग प्रभावित हैं। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थिति इतनी भयावह है कि बिजली के तार भी बांस के खंभे पर है जिससे कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है‌। जिला प्रशासन और नगर निगम से उन्होंने मांग की है कि इस इलाके के लोगों का 1 साल का टैक्स फ्री कर दें और 24 घंटे के अंदर पानी निकालने का काम करें अन्यथा सभी लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे और कटिहार मनिहारी मुख्य सड़क को जाम करने का चेतावनी भी दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.