ETV Bharat / city

अरबों का रेल बजट, लेकिन कटिहार में शव ढोने के लिए गाड़ी तक नहीं - very insensitive face of police in katihar

कटिहार जीआरपी का बेहद अमानवीय चेहरा सामने आया है.12506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में यात्री की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के नाम पर रिक्शे पर लादकर शहर की सड़कों पर घुमाया गया.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:49 PM IST

कटिहार: स्थानीय जीआरपी ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. अरबों रुपए के बजट वाले रेल विभाग के पास शव ढोने के लिए गाड़ी तक नहीं है. रेल पुलिस ने अज्ञात शव को रिक्शे पर लादकर शहर की सड़कों पर घुमाया. व्यक्ति की मौत सफर के दौरान ही हो गई. जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं की जा सकी. पूरे मामले पर पुलिस का बेहद संवेदनहीन चेहरा सामने आया है.

Katihar GRP News Today, 12506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में व्यक्ति की मौत
रिक्शे पर लादकर शव को शहर की सड़कों पर घुमाया

'यात्री की तबियत बिगड़ने पर हुई मौत'
नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 12506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में यात्री की तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने कटिहार रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की मदद से मृतक यात्री का शव उतारा. कटिहार रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा.

कटिहार GRP का अमानवीय चेहरा

'शव के साथ पुलिस का अमानवीय बर्ताव'
इसके बाद ही यात्री के शव के साथ अमानवीय व्यवहार की शुरुआत हुई. रेल पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के नाम पर रिक्शे पर लादकर शहर की सड़कों पर घुमाया. यहां तक कि पोस्टमार्टम के बाद भी उसी तरह लाद कर लौटी. शव के साथ ऐसे अमानवीय बर्ताव के सवाल पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव वाहन नहीं है इसीलिए शव ढोने का कोई और साधन नहीं होने के कारण रिक्शे पर लादकर ले जा रहे है.

कटिहार: स्थानीय जीआरपी ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. अरबों रुपए के बजट वाले रेल विभाग के पास शव ढोने के लिए गाड़ी तक नहीं है. रेल पुलिस ने अज्ञात शव को रिक्शे पर लादकर शहर की सड़कों पर घुमाया. व्यक्ति की मौत सफर के दौरान ही हो गई. जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं की जा सकी. पूरे मामले पर पुलिस का बेहद संवेदनहीन चेहरा सामने आया है.

Katihar GRP News Today, 12506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में व्यक्ति की मौत
रिक्शे पर लादकर शव को शहर की सड़कों पर घुमाया

'यात्री की तबियत बिगड़ने पर हुई मौत'
नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 12506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में यात्री की तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने कटिहार रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की मदद से मृतक यात्री का शव उतारा. कटिहार रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा.

कटिहार GRP का अमानवीय चेहरा

'शव के साथ पुलिस का अमानवीय बर्ताव'
इसके बाद ही यात्री के शव के साथ अमानवीय व्यवहार की शुरुआत हुई. रेल पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के नाम पर रिक्शे पर लादकर शहर की सड़कों पर घुमाया. यहां तक कि पोस्टमार्टम के बाद भी उसी तरह लाद कर लौटी. शव के साथ ऐसे अमानवीय बर्ताव के सवाल पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव वाहन नहीं है इसीलिए शव ढोने का कोई और साधन नहीं होने के कारण रिक्शे पर लादकर ले जा रहे है.

Intro:.......रेल पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार .....। पोस्टमार्टम के नाम पर शव को इस कदर रिक्शे पर लादा कि जैसे कोई मरा मवेशी हो .....। दिन के उजाले में पूरा शहर घूमता रहा शव , अधिकारी रहे बाख़बर .....।


Body:शहर में रिक्शे पर मवेशी की तरह पड़ा यह लाश किसी मवेशी का नहीं बल्कि इंसान का हैं । जिस यात्री की ट्रेन में सफर के दौरान मौत हो गयी ....। बताया जाता हैं कि नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे 12506 नार्थ - ईस्ट एक्सप्रेस में किसी यात्री की तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गयी ...। आनन - फानन में इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को मिली और कटिहार रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ - जीआरपी की मदद से मृतक यात्री का शव उतारा गया ....। कटिहार रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन जरा गौर से देखिये , रेल पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के नाम पर किस कदर रिक्शे पर लावारिश मवेशी की तरह लाद दिया शहर के रास्ते होकर घुमाया और फिर किस तरह पोस्टमार्टम होने के बाद रिक्शे पर लाद अमानवतीयता का प्रदर्शन किया , जरा आप खुद भी देखिये ..... ।
एक तो चोरी , दूसरे तरफ सीनाजोरी .....। पोस्टमार्टम के बाद शव को रिक्शे पर लादने का कारण पुलिस अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बड़ी मासूमियत से जबाब दिया कि शव वाहन नहीं हैं , इसलिये शव को रिक्शे पर लादा गया हैं .....। जरा आप भी सुनिये , कटिहार रेल पुलिस के अधिकारी नागेन्द्र सिंह क्या कहते हैं इस मामले में .......।


Conclusion:शव किसकी हैं और मृतक कौन हैं,इसपर खुलासा तो पुलिस अनुसंधान के बाद होगा लेकिन जिस तरह रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के नाम पर शव के साथ बर्ताव किया , लावारिश मवेशी की तरह रिक्शे पर लाद शहर में सरेराह घुमाया , उसे कहीं से भी सही नही कहा जा सकता ....। आवश्यकता हैं ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.