ETV Bharat / city

Katihar News: तेल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - बिहार न्यूज

कटिहार में तेल कारोबारी के गोदाम में आग फैल जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. शार्ट सर्किट से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है. आग की भयावहता इसी बात से लगायी जा सकती हैं कि घटनास्थल से पाँच किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे- 31 (National Highway) पर इसकी लपटें साफ दिख रही थी.

तेल गोदाम में लगी भीषण आग
तेल गोदाम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 2:16 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में अग्निदेवता का कहर तेल कारोबारी (Oil Trader) पर टूट पड़ा. कारोबारी के गोदाम में आग (Warehouse Caught Fire) फैल जाने से लाखों का सामान जलकर खाक (Goods Worth Lakhs Burnt Down) हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस (Local Police) और दमकल विभाग (Fire Department) के द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आग बुझाने में कफी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- करंट लगने से 2 लोगों की मौत, मुआवजे को लेकर लोगों ने किया हंगामा

शार्ट सर्किट से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, पूरी घटना जिले के पोठिया थाना (Pothia Police Station) इलाके के बखरी गांव (Bakhri Village) के नजदीक की है. नेशनल हाइवे-31 से बखरी रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते मे तेल कारोबारी दिलीप साह के गोदाम में अचानक आग फैल गयी. देखते ही देखते चन्द मिनटों में यह आग पूरे गोदाम में फैल गई.

देखें वीडियो

आग की भयावहता इस बात से लगायी जा सकती हैं कि घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे- 31 (National Highway) पर इसकी लपटें साफ दिख रही थी. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाने और दमकल निभाग को दी. आग कैसे फैली, किसी को ठीक-ठीक पता नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि आग फैलने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती हैं. आग की चपेट में गोदाम में एक टैंकर के आने की भी खबर हैं.

ये भी पढ़ें- AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो बच्चियों की मौत

वहीं कुछ महीने पहले कटिहार जिले के डंडखोरा गांव के एक घर में लालटेन अचानक बलास्ट कर गया. जिसके चलते लालटेन की चिंगारी से झोपड़ी में लग गई. वहीं, इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए थे. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने पीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत को नाजुक देखते हुए पांचों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. देखते ही देखते आग ने झोपड़ी को अपने जद में ले लिया था.

जब तक ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ते तब तक पांच लोग बुरी तरह झुलस चुके थे. जिन्हें आनन-फानन में पीएचसी लाया गया. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ता देख उन्हें कटिहार रेफर किया गया. जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- रक्सौल पावर ग्रिड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अगलगी से करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का मामला: आग लगाने से पहले दोनों फेसबुक पर थे LIVE

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में अग्निदेवता का कहर तेल कारोबारी (Oil Trader) पर टूट पड़ा. कारोबारी के गोदाम में आग (Warehouse Caught Fire) फैल जाने से लाखों का सामान जलकर खाक (Goods Worth Lakhs Burnt Down) हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस (Local Police) और दमकल विभाग (Fire Department) के द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आग बुझाने में कफी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- करंट लगने से 2 लोगों की मौत, मुआवजे को लेकर लोगों ने किया हंगामा

शार्ट सर्किट से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, पूरी घटना जिले के पोठिया थाना (Pothia Police Station) इलाके के बखरी गांव (Bakhri Village) के नजदीक की है. नेशनल हाइवे-31 से बखरी रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते मे तेल कारोबारी दिलीप साह के गोदाम में अचानक आग फैल गयी. देखते ही देखते चन्द मिनटों में यह आग पूरे गोदाम में फैल गई.

देखें वीडियो

आग की भयावहता इस बात से लगायी जा सकती हैं कि घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे- 31 (National Highway) पर इसकी लपटें साफ दिख रही थी. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाने और दमकल निभाग को दी. आग कैसे फैली, किसी को ठीक-ठीक पता नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि आग फैलने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती हैं. आग की चपेट में गोदाम में एक टैंकर के आने की भी खबर हैं.

ये भी पढ़ें- AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो बच्चियों की मौत

वहीं कुछ महीने पहले कटिहार जिले के डंडखोरा गांव के एक घर में लालटेन अचानक बलास्ट कर गया. जिसके चलते लालटेन की चिंगारी से झोपड़ी में लग गई. वहीं, इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए थे. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने पीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत को नाजुक देखते हुए पांचों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. देखते ही देखते आग ने झोपड़ी को अपने जद में ले लिया था.

जब तक ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ते तब तक पांच लोग बुरी तरह झुलस चुके थे. जिन्हें आनन-फानन में पीएचसी लाया गया. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ता देख उन्हें कटिहार रेफर किया गया. जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- रक्सौल पावर ग्रिड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अगलगी से करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का मामला: आग लगाने से पहले दोनों फेसबुक पर थे LIVE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.