गया: 'जल जीवन हरियाली' योजना के तहत गुरुवार को गया के गांधी मैदान में जागरुकता सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा में शामिल होने आए सीएम को महिलाओं के जरिए काले झंडे दिखाए गए.
जिसके बाद सभा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं से काले झंडे और हस्तलिखित पोस्टर छीन लिए और उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया.
सीएम को दिखाए काले झंडे
सीएम नीतीश कुमार सभा के दौरान 'जल जीवन हरियाली' अभियान पर सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी महिला दीर्घा में बैठी दो महिलाओं ने अपने पास से काले कपड़े और पोस्टर निकाल कर लहराना शुरू कर दिया. जिसके बाद सभा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने उनसे काले झंडे और पोस्टर छीन लिए. इसके बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल से निकालने के बाद कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया.
नहीं पता चला विरोध का कारण
महिलाओं से काले झंडे और पोस्टर छीनने के बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया. हालांकि महिलाओं के विरोध करने के कारण का पता नहीं चल सका. लेकिन महिलाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोई उन्हें बिहार बंद का समर्थक बता रहा है. तो कोई जीविका दीदी. वहीं, अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बोलने इंकार कर दिया है.