गयाः बिहार के गया में एक डांस प्रोग्राम में हथियार लहराने (Dance with Weapons in Gaya) का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक युवक डांसर के ठुमके के साथ तमंचा लहराता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो गया के डुमरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार वीडियो एक सप्ताह पुराना है. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर डांस का आयोजन किया गया था. उसी दौरान युवक पिस्टल लहराता हुआ नाच रहा है. वैसे वीडियो के संबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है और ईटीवी भारत भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः इस तरह तमंचे पर डांस हो रहा है.. बार बाला भी पिस्टल लहरा रही
पुलिस कर रही चिह्नित युवक की तलाशः वायरल वीडियो में एक युवक डांसर युवती के ठुमके के साथ अपने पिस्टल को लगातार लहरा रहा है. वायरल वीडियो में चिह्नित युवक की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है. वीडियो इसी हफ्ते का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने वीडियो के संबंध में बताया कि दो दिन पहले डुमरिया थाना के पनकारा गांव में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं का डांस प्रोग्राम चल रहा था. इसी दौरान पिस्टल लहराने का मामला सामने आया.
कार्यक्रम के दौरान अचानक स्टेज पर चढ़ गए युवकः डांसर के ठुमके पर पिस्टल नचाने लगा युवकः आयोजन के अनुसार कार्यक्रम चल रहा था. कायर्क्रम आगे बढ़ ही रहा था कि इसी बीच कुछ युवक आ गए और स्टेज पर डांस भी करने लगे. इस बीच नर्तकी के ठुमके और गानों के बोल पर एक युवक अपने पास रखे पिस्टल को निकालकर लहराने लगा. कभी वह डांसर युवती की ओर पिस्टल को घुमा रहा था, तो कभी वह डांस करते हुए हवा में हथियार को लहरा रहा था. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
आम हो गए हैं ऐसे मामलेः इस संबंध में डुमरिया थानाध्यक्ष से संपर्क साधने की कोशिश की गई, किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस तरह डांस कार्यक्रम में हथियार लहराने की घटनाएं आम हो चुकी है. पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. कहीं न कहीं ऐसे तत्वों के बीच पुलिस का खौफ कम ही है, नतीजतन वे सरेआम पिस्टल लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में बार बाला का तमंचे पर डिस्को डांस, भीड़ के बीच हथियार लहराता दिखा युवक