ETV Bharat / city

अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करना लालू यादव के संस्कार में है- आरसीपी सिंह - nitish kumar

आरसीपी सिंह का कहना है कि लालू यादव तरह-तरह-तरह की अफवाह फैलाने में मास्टर हैं. इसी के लिए तो वे राजनीति करते हैं.

चुनाव प्रचार करने पहुंचे आरसीपी सिंह
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 5:06 PM IST

गया: जेडीयू महासचिव सांसद आरसीपी सिंह आज गया पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के मानपुर प्रखंड में एक चुनावी बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू की किताब गोपालगंज टू रायसीना में नीतीश कुमार के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों की पुरानी सोच और आदत है. वे किसी के लिए अच्छे शब्दों का प्रयोग कर ही नहीं सकते.

वे आगे बोलते हैं कि में है, कि अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करना लालू यादव के संस्कारों में है. लालू यादव तरह-तरह-तरह की अफवाह फैलाने में मास्टर हैं. इसी के लिए तो वे राजनीति करते हैं.

राबड़ी देवी को क्यों निर्दोष लगते हैं राजवल्लभ
वहीं नवादा में राबड़ी देवी के द्वारा भाषण में बोला गया कि राजबल्लभ यादव निर्दोष है, इस पर उन्होंने कहा कि एक महिला होकर राबड़ी देवी का अपराधी के पक्ष में बोलना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी ये कैसे बोल सकती है कि राजवल्लभ निर्दोष हैं. वे कहते हैं कि उन्हें फंसाया गया है, तो किसने फंसाया है? क्या उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं हैं.किसी घटना के बाद एफआईआर होती है चार्जशीट होती है, फिर कोर्ट में ट्रायल होता है. तब सजा होती है, कोई कैसे उन्हें फंसा सकता है.

किताब पर आरसीपी सिंह का हमला

ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
उन्होंने मानपुर प्रखंड में गया शहरी और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि11 अप्रैल को गया में लोकसभा का मतदान होना है. उसी को लेकर आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करें और एनडीए उम्मीदवार विजय मांझी को जीत दिलाएं.

गया: जेडीयू महासचिव सांसद आरसीपी सिंह आज गया पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के मानपुर प्रखंड में एक चुनावी बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू की किताब गोपालगंज टू रायसीना में नीतीश कुमार के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों की पुरानी सोच और आदत है. वे किसी के लिए अच्छे शब्दों का प्रयोग कर ही नहीं सकते.

वे आगे बोलते हैं कि में है, कि अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करना लालू यादव के संस्कारों में है. लालू यादव तरह-तरह-तरह की अफवाह फैलाने में मास्टर हैं. इसी के लिए तो वे राजनीति करते हैं.

राबड़ी देवी को क्यों निर्दोष लगते हैं राजवल्लभ
वहीं नवादा में राबड़ी देवी के द्वारा भाषण में बोला गया कि राजबल्लभ यादव निर्दोष है, इस पर उन्होंने कहा कि एक महिला होकर राबड़ी देवी का अपराधी के पक्ष में बोलना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी ये कैसे बोल सकती है कि राजवल्लभ निर्दोष हैं. वे कहते हैं कि उन्हें फंसाया गया है, तो किसने फंसाया है? क्या उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं हैं.किसी घटना के बाद एफआईआर होती है चार्जशीट होती है, फिर कोर्ट में ट्रायल होता है. तब सजा होती है, कोई कैसे उन्हें फंसा सकता है.

किताब पर आरसीपी सिंह का हमला

ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
उन्होंने मानपुर प्रखंड में गया शहरी और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि11 अप्रैल को गया में लोकसभा का मतदान होना है. उसी को लेकर आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करें और एनडीए उम्मीदवार विजय मांझी को जीत दिलाएं.

Intro:BH_Gaya_Pradeep_Kr_Singh_RCPC_Singh_ReactiOn_Lalu_Kitab

लालू की किताब में सीएम नीतीश के विरुद्ध प्रयोग किए गए अशोभनीय शब्द पर आरसीपी सिंह ने जताया ऐतराज,
कहा- कुछ लोगों की आदत और सोच पुरानी है,
अपनों के लिए भी ऐसे ही भाषा का प्रयोग करते हैं,
राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह गया में चुनावी बैठक में हुए शामिल,
राबड़ी देवी द्वारा राजबल्लभ यादव को निर्दोष कहे जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा महिला होकर इस तरह का नहीं देना चाहिए बयान।


Body:जया: जदयू के महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह आj गया पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के मानपुर प्रखंड में एक चुनावी बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में गया शहरी और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस मौके पर आरसीपी सिंह को लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 11 अप्रैल को गया में लोकसभा का मतदान होना है। उसी को लेकर आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। ज्यादा से ज्यादा मतदान के दिन घरों से निकलकर एनडीए के उम्मीदवार विजय मांझी को वोट दें, इसके लिए हमलोग का चुनावी सभा हो रहा है।
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर लिखे किताब में सीएम नीतीश कुमार के ऊपर अशोभनीय शब्द के प्रयोग के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किताब की चर्चा हो रही है। अभी वह बाजार में नहीं आई है और ना ही हम देखे हैं, और ना ही पड़े हैं। जो समाचार आया है, उसी से कुछ जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि उन लोगों की पुरानी सोच और आदत है। सब लोगों को अपमानित करो और अच्छे शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं। अपने सहयोगी को भी अच्छे शब्द का प्रयोग नहीं करते हैं, यह तो उनके संस्कार में है। कुछ इसी तरह के लोग होते हैं। राजनीति में बहुत लोग तरह-तरह का अफवाह फैलाने के मास्टर हैं। इसी के लिए राजनीति करते हैं।
वही नवादा में राबड़ी देवी के द्वारा भाषण में बोला गया कि राजबल्लभ यादव निर्दोष है। इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि इस तरह की जो बात करते हैं। वह बहुत ही निंदनीय है। वे कहते हैं उन्हें फंसाया गया है, तो किसने फंसाया है? क्या उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। घटना के बाद एफआईआर होता है। चार्जशीट होती है। फिर कोर्ट में ट्रायल होता है। तब सजा होती है। कोई कैसे उन्हें फंसा सकता है। राबड़ी देवी राजवल्लभ को फ़साने की बात कह रही हैं। वे खुद एक महिला है। उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।

बाइट- आरसीपी सिंह, राज्यसभा सदस्य।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.