ETV Bharat / city

शादी के 2 दिन पहले दूल्हा गया जेल, शराब पीकर कर रहा था हुड़दंग - गया

जयराम कुमार की 24 फरवरी को शादी है. शादी के दो दिन पहले ही उसे शराब पीकर दोस्तों के साथ हुड़दंग मचाने के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया.

एसएचओ रंजीत रजक
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 8:44 PM IST

गयाः शादी के 2 दिन पहले एक दूल्हेको पुलिस ने नशे की हालत में धर दबोचा. इसके बाद दोनोपक्षों ने युवक की शादी की दुहाई देते हुए पुलिस से उसे रिहा करने की मांग की.

गया के मेडिकल थाना क्षेत्रनिवासीजयराम कुमार की24 फरवरी को शादी है. शादी के दो दिन पहले ही उसे शराब पीकर दोस्तोंके साथ हुड़दंग मचाने के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया. फिर क्या था ये खबर सुनकर लड़की वाले और लड़के वाले दोनों पक्षों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में घरवाले पुलिस थाने पहुंचे.

नशे में गिरफ्तार दूल्हा

डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत रजक ने बताया किअल्कोहल की पुष्टि हुई. फिलहाल पुलिस ने रविवार को शादी के कारण घरवालों की तहरीर के बाद युवक को रिहा कर दिया.

गयाः शादी के 2 दिन पहले एक दूल्हेको पुलिस ने नशे की हालत में धर दबोचा. इसके बाद दोनोपक्षों ने युवक की शादी की दुहाई देते हुए पुलिस से उसे रिहा करने की मांग की.

गया के मेडिकल थाना क्षेत्रनिवासीजयराम कुमार की24 फरवरी को शादी है. शादी के दो दिन पहले ही उसे शराब पीकर दोस्तोंके साथ हुड़दंग मचाने के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया. फिर क्या था ये खबर सुनकर लड़की वाले और लड़के वाले दोनों पक्षों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में घरवाले पुलिस थाने पहुंचे.

नशे में गिरफ्तार दूल्हा

डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत रजक ने बताया किअल्कोहल की पुष्टि हुई. फिलहाल पुलिस ने रविवार को शादी के कारण घरवालों की तहरीर के बाद युवक को रिहा कर दिया.

Intro:गया के मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेय परसावॉ गाँव के जय राम कुमार का 24 फरवरी को शादी है पर जय राम कुमार को शराब पीने के जुर्म में जेल भेज दिया गया। दोस्तो के साथ शराब पीकर हल्ला गुल्ला कर रहा था जय राम कुमार।


Body:कहते हैं जोड़ी तो रब बनाता हैं और जोड़ी के मिलन का तिथि ईश्वर ही तय करता है । बिहार में आप दारूबाज दूल्हा हैं तो बिहार पुलिस आपके शादी की तिथि तय करेगी। गया के मेडिकल थाना के अंतर्गत पाण्डेय परसांव गाँव के जय राम कुमार का शादी 24 फरवरी को हैं। लेकिन जयराम कुमार शराब पीने के जुर्म में जेल बन्द हो गया है। अब जेल से छूटने के बाद ही शादी होना संभव हैं।

चहका मोड़ के पास जयराम कुमार शराब पीकर हल्ला गुल्ला कर रहा था पुलिस के पहुंचने पर जयराम और इसके दोस्त भागने लगे । पुलिस जयराम कुमार को दबोच लिया लेकिन इसके साथी फरार होंगे। पुलिस थाने में लाकर जयराम का मेडिकल करवाया जिसमे इसके शरीर मे अल्कोहल का मात्रा पाया गया। सुबह से दोनो पक्ष के परिजन शादी के दुहाई देकर छोड़ने के लिए कह रहे थे।

प्रशिक्षु डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत रजक ने बताया कि पुलिस हल्ला सुनकर गयी ये लोग भागने लगे इसी क्रम में जयराम को पकड़ा गया है। हमलोग को जानकारी मिला कि परसो इसका शादी है । परिजन भी शादी के बात कहकर छोड़ने के लिए कह रहे हैं। आगे कानून के आधार पर करवाई करके जेल भेजा जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.