गया: बिहार के गया जंक्शन सहित डीडीयू रेल मंडल के कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) का दाम बढ़ा दिया गया है. दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. बढ़ी हुई कीमत मंगलवार यानि 9 नवंबर की रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी. राहत की बात है कि बढ़ी हुई दर पर प्लेटफॉर्म टिकट 24 नवंबर तक ही फिलहाल लागू किया गया है. इस संबंध में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने आज यानि 9 नवंबर को एक आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें- प्लेटफार्म टिकट का दाम घटा, अब 50 की जगह देना होगा सिर्फ ₹10
अपने आदेश में सीनियर डीसीएम ने बताया है कि छठ पूजा को लेकर यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये की गई है. यह बढ़ी हुई दर 10 नवंबर से 24 नवंबर तक गया जंक्शन, डेहरी ओन सोन, सासाराम तथा डीडीयू जंक्शन पर लागू रहेगा.
कोरोना काल (Corona Period) में संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटना जंक्शन (Patna Junction) सहित कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) का दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया था, जिस वजह से प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ कम हो गई थी. हालांकि इससे यात्री को छोड़ने आने वाले उनके साथी या रिश्तेदार थोड़े नाखुश भी थे, लेकिन अब एक बार फिर से पुरानी दरें लागू कर दी गई है. दानापुर रेल मंडल के तहत प्लेटफॉर्म का टिकट का दर फिर से 10 रुपए कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली.
एक प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपए खर्च करना लोगों के लिए जाहिर तौर पर थोड़ा परेशान करने वाला था, लेकिन अब जबकि कोरोना संक्रमण का दौर फिलहाल थम गया है तो ऐसे में दानापुर रेलमंडल (Danapur Railway Division) में 18 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म टिकट का दर फिर से 10 रुपए कर दिया गया. प्लेटफॉर्म टिकट का दाम कम होने से स्टेशन पर लोग भी काफी खुश हुए थे. वहीं अब गया जंक्शन डीडीयू रेल मंडल के कई स्टेशनों में फेस्टिव सीजन को देखते हुए कुछ दिनों के लिए फ्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अब प्लेटफॉर्म टिकट के नहीं देने होंगे 50 रुपये, जानें इसको लेकर क्या है नया आदेश